LOADING...
#NewsBytesExplainer: क्या है 'बिग ब्यूटीफुल बिल', जिसे लेकर भिड़ गए डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क?
'बिग ब्यूटीफुल बिल' को लेकर ट्रंप और मस्क आमने-सामने हैं

#NewsBytesExplainer: क्या है 'बिग ब्यूटीफुल बिल', जिसे लेकर भिड़ गए डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क?

लेखन आबिद खान
Jun 06, 2025
12:22 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी एलन मस्क के बीच रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं। दोनों की लड़ाई सोशल मीडिया पर आ गई है, जहां दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए और नुकसान पहुंचाने की बात भी कही। कथित तौर पर इस विवाद की शुरुआत ट्रंप द्वारा लाए गए 'वन बिग ब्यूटीफुल विधेयक' (OBBB) से हुई है, जिसका मस्क विरोध कर रहे हैं। आइए इस विधेयक के बारे में जानते हैं।

विधेयक

क्या है OBBB?

दरअसल, ट्रंप ने चुनाव से पहले कई वादे किए थे। इनमें से कुछ तो वे कार्यकारी आदेशों के जरिए पूरे कर चुके हैं जैसे- टैरिफ लगाना और जन्मजात नागरिकता को रद्द करना। हालांकि, कुछ वादे ऐसे हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए कानून में बदलाव या अमेरिकी संसद (प्रतिनिधि सभा और सीनेट) की मंजूरी जरूरी है। इन सभी वादों को पूरा करने के लिए ट्रंप विशेष विधेयक लेकर आए हैं, जिसे 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' नाम दिया गया है।

प्रावधान

विधेयक में टैक्स कटौती को लेकर कई प्रावधान

विधेयक में आयकर और संपत्ति कर में कटौती करने का प्रावधान है। इस कटौती को स्थायी किया जाएगा। ओवरटाइम, टिप्स और सामाजिक सुरक्षा से आय जैसी चीजों पर कर कटौती का प्रावधान। ट्रंप का दावा है कि सालाना 30,000 से 80,000 डॉलर कमाने वालों को अगले साल 15 प्रतिशत कम कर देना होगा। छोटे व्यवसायों और अनुसंधान व विकास के लिए भी टैक्स कटौती। अमेरिका की सरकार द्वारा कर्ज लेने की सीमा को भी बढ़ाया जाएगा।

सीमा सुरक्षा

सीमा सुरक्षा और अवैध आव्रजन को लेकर बड़े ऐलान

OBBB में अवैध आव्रजन रोकने के लिए सीमा सुरक्षा और सैन्य व रक्षा क्षमताओं पर खर्च को लेकर बड़े ऐलान किए गए हैं। मेक्सिको से सटी सीमा पर 46.5 बिलियन डॉलर की भारी-भरकम राशि से 700 मील लंबी दीवार और अतिरिक्त बैरियर बनाए जाएंगे। साथ ही 3,000 नए बॉर्डर पेट्रोल एजेंट, 5,000 कस्टम अधिकारी और 10,000 ICE अधिकारी भर्ती किए जाएंगे। हर साल 10 लाख आप्रवासियों को हटाने और 1 लाख को हिरासत में रखने की क्षमता विकसित की जाएगी।

अन्य प्रावधान

विधेयक में ये बड़े प्रावधान भी शामिल

मेडिऐड और सप्लीमेंटल न्यूट्रिशनल असिस्टेंस प्रोग्राम (SNAP) जैसे सरकारी कल्याणकारी कार्यक्रमों में कटौती होगी। एक मिलियन डॉलर से ज्यादा मूल्य के घर वालों को मेडिकेड नहीं मिलेगा। खाद्य सहायता के लिए 64 साल तक के लोगों को काम करना होगा। केवल 7 साल से छोटे बच्चों की देखभाल करने वाले माता-पिता को छूट मिलेगी। विधेयक में 150 बिलियन डॉलर रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए रखे गए हैं। इसमें 25 बिलियन डॉलर 'गोल्डन डोम फॉर अमेरिका' के लिए है।

विरोध

मस्क क्यों कर रहे हैं विधेयक का विरोध?

विधेयक में मुद्रास्फीति कटौती अधिनियम के प्रावधानों को वापस लेने का भी प्रस्ताव है। इसके लिए इलेक्ट्रिक वाहनों, बैटरी उत्पादन और सौर ऊर्जा के लिए संघीय कर प्रोत्साहन शामिल थे। कहा जा रहा है कि मस्क को इस पर सबसे ज्यादा आपत्ति है। मस्क ने विधेयक की आलोचना करते हुए कहा कि इससे सरकारी खर्च और सरकारी घाटा दोनों बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि विधेयक न केवल भारी खर्च वाला है, बल्कि यह DOGE की कोशिशों को कमजोर भी करेगा।

विरोध की अन्य वजह

विधेयक के विरोध की दूसरी वजहें क्या हैं?

अर्थशास्त्रियों और अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों के मुताबिक, OBBB से सरकारी खजाने पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसके लागू होने से एक ओर टैक्स में कटौती होगी और दूसरी ओर खर्च में बढ़ोतरी होगी। इससे सरकार की वित्तीय स्थिति खराब हो सकती है। विश्लेषकों का कहना है कि ये सरकार की कमाई और खर्च के अंतर को और बढ़ा देगा, जो पहले से ही ज्यादा है। विधेयक से अमेरिकी ऋण में इजाफा होने की भी आशंका है।

समर्थन

विधेयक के समर्थन में क्या तर्क दिए जा रहे हैं?

ट्रंप प्रशासन का कहना है कि यह विधेयक घाटे को कम करेगा और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा। ट्रंप ने इस विधेयक को 'ब्यूटीफुल' कहा और इसे जल्द पारित कराने की बात कही है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा था, "राष्ट्रपति पहले से ही जानते हैं कि एलन मस्क इस विधेयक पर कहां खड़े हैं, लेकिन राष्ट्रपति का रुख नहीं बदलेगा। यह एक अच्छा विधेयक है और वह इस पर टिके हुए हैं।"