SSC MTS परीक्षा की तैयारी शुरू कर रहे हैं तो अपनाएं ये टिप्स, मिलेगी मदद
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए परीक्षा आयोजित करता है। ये भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और कार्यालयों में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इस परीक्षा में कई उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं, लेकिन कुछ ही सफल हो पाते हैं। अगर आप भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या पहली बार में परीक्षा पास करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए टिप्स अपना सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न समझें
कई उम्मीदवार पाठ्यक्रम को समझें बिना परीक्षा की तैयारी शुरू कर देते हैं और वे जानकारियां भी याद कर लेते हैं जो परीक्षा के लिहाज से जरूरी नहीं है। ऐसे में ये बहुत आवश्यक है कि आप परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को अच्छी तरह समझें। SSC MTS लिखित परीक्षा में 2 खंड होते हैं। पहले खंड में गणित और रीजनिंग से जुड़े सवाल होते हैं। दूसरे खंड में सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी भाषा से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं।
अच्छी अध्ययन योजना बनाएं
परीक्षा में सफल होने के लिए अच्छी अध्ययन योजना बनाएं। अलग-अलग विषयों को पढ़ने के लिए अपने दिन को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटे। दैनिक तौर पर अध्ययन योजना बनाएं और प्रत्येक दिन के लक्ष्य को कॉपी में लिखें। साप्ताहिक और मासिक लक्ष्यों को भी समय पर पूरा करें। प्रतिदिन कम से कम 8 घंटे पढ़ाई करें। अध्ययन योजना में रिवीजन और अध्यास को समय दें। लगातार पढ़ाई के बीच ब्रेक लें और कमजोर विषयों को पढ़ने में ज्यादा समय दें।
पिछले साल के प्रश्नपत्रों को हल करें
परीक्षा की तैयारी करते समय पिछले साल के प्रश्नपत्रों का अवलोकन बहुत जरूरी होता है। इससे उम्मीदवारों को परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का पैटर्न, अंकन योजना और महत्वपूर्ण टॉपिकों के बारे में पता चलता है। उम्मीदवार प्रत्येक विषय को पढ़ते समय पिछले साल के प्रश्नपत्र हल करें और परीक्षा पैटर्न के हिसाब से टॉपिकों को पढ़ें। पाठ्यक्रम में कई टॉपिक बहुत बड़े होते हैं, ऐसे में समझें कि कौनसा भाग पढ़ना सबसे ज्यादा जरूरी है।
समय प्रबंधन पर ध्यान दें
कई उम्मीदवार सब कुछ आने के बाद भी पूरे सवालों को हल नहीं कर पाते है। कमजोर समय प्रबंधन इसका सबसे बड़ा कारण है। तैयारी की शुरुआत से ही उम्मीदवारों को समय प्रबंधन मजबूत करने पर काम करना चाहिए। परीक्षा में गणित और रीजनिंग के सवालों को हल करने के लिए बहुत कम समय मिलता है, ऐसे में इन दोनों विषयों पर विशेष ध्यान दें। सवालों को हल करने के लिए शॉर्टकट सीखें। महत्वपूर्ण सूत्रों और अवधारणाओं को याद करें।
प्रेरित और केंद्रित रहें
SSC MTS की तैयारी लंबी और चुनौतीपूर्ण है। ऐसे में अपने आप को प्रेरित और केंद्रित रखना जरूरी है। तैयारी के दौरान कई ऐसे चरण आएंगे जब आप तनाव महसूस करेंगे। तनाव से बचने के लिए ध्यान (मेडिटेशन) और व्यायाम करें। इससे दिमाग केंद्रित रखने में मदद मिलेगी और जानकारियां लंबे समय तक याद रहेंगी। पढ़ाई के दौरान प्रेरित रहने के लिए सकारात्मक लोगों के साथ रहें और परीक्षा में सफल हुए सीनियरों से बात करें।
अभ्यास और रिवीजन को दें भरपूर समय
सालभर पढ़ाई के साथ-साथ उम्मीदवारों को अभ्यास और रिवीजन को भरपूर समय देना चाहिए। प्रत्येक दिन जानकारियों का रिवीजन करें। पाठ्यक्रम पूरा करने के साथ-साथ विषयवार मॉक टेस्ट हल करें। मॉक टेस्ट हल करने से परीक्षा का डर दूर होगा और प्रदर्शन सुधरेगा।