4 जून को JEE एडवांस्ड, परीक्षा पास करने के लिए आखिरी समय में ऐसे करें तैयारी
4 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE एडवांस्ड) है। इस साल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी की ओर से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा में अब कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में सभी उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। ये बेहद प्रतिस्पर्धी परीक्षा है, इसमें सफल होने के लिए परीक्षार्थियों को अच्छी रणनीति का पालन करना चाहिए। आइए जानते हैं अंतिम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें और किन टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान दें।
NCERT किताबों से रिवीजन करें
JEE एडवांस्ड की परीक्षा में NCERT किताबें बहुत उपयोगी हैं। परीक्षा में कई सवाल सीधे इन किताबों से पूछे जा सकते हैं। परीक्षा के पाठ्यक्रम में दिए गए सभी विषयों की बुनियादी अवधारणाओं को समझने के लिए परीक्षार्थी इन किताबों का इस्तेमाल करते हैं। अब परीक्षा में कम समय बचा है, ऐसे में परीक्षार्थी सभी विषयों की NCERT किताबों का रिवीजन कर लें। महत्वपूर्ण तथ्यों को बार-बार पढ़ें। जानकारियों को याद रखने के लिए निमॉनिक्स तकनीक का उपयोग करें।
भौतिकी के इन टॉपिकों पर ध्यान दें
भौतिकी परीक्षा का महत्वपूर्ण खंड है। उम्मीदवार इसकी तैयारी पर ज्यादा ध्यान दें। ऑप्टिक्स, बिजली और चुंबकत्व, किनेमैटिक्स और कण गतिशीलता, तरल पदार्थ, मैग्नेटिक्स, कैपेसिटर और इलेक्ट्रोस्टैटिक्स जैसे टॉपिकों पर ध्यान दें। भौतिकी में यांत्रिकी सबसे कम स्कोरिंग विषय है, लेकिन इस खंड में से कई सवाल पूछे जाते हैं। अधिकतर सवाल यांत्रिकी, बिजली और चुंबकत्व से जुड़े होते हैं। भौतिकी में डायग्राम और फ्लोचार्ट का ज्यादा अभ्यास करें। भौतिकी के फॉर्मूलों को याद करें।
रसायन विज्ञान के इन टॉपिकों पर गौर करें
रसायन विज्ञान में अकार्बनिक रसायन विज्ञान, विदयुत रसायन विज्ञान, ऊष्मप्रवैगिकी, भौतिक रसायन विज्ञान में रासायनिक संतुलन, कार्बनिक रसायन विज्ञान में गुणात्मक विश्लेषण जैसी टॉपिकों पर ध्यान दें। रसायन विज्ञान और रासायनिक प्रतिक्रियाओं के बारे में पढ़ें। इस विषय में थर्मोडायनेमिक्स, कोर्डिनेशन केमिस्ट्री, केमिकल बॉन्डिंग, सरफेस केमिस्ट्री जैसे प्रमुख अध्यायों पर ध्यान दें। रसायन विज्ञान की प्रतिक्रियाओं को अच्छे से पढ़ें।पिछले साल के प्रश्नपत्रों का अवलोकन करें और इस विषय से दोहराए जाने वाले सवालों को तैयार करें।
मॉक टेस्ट हल करें, कमजोर क्षेत्रों पर ध्यान दें
अब तक सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा का पाठ्यक्रम पूरा कर लिया होगा, ऐसे में अब अभ्यास और रिवीजन को ज्यादा समय देना चाहिए। परीक्षा में समय प्रबंधन का बेहद महत्व है। अगर आप समय पर सवालों को हल नहीं कर पाए तो साल भर की मेहनत खराब हो सकती है। इससे बचने के लिए प्रतिदिन टाइमर लगा कर मॉक टेस्ट हल करें। अपने कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें और इन्हें पढ़ने के लिए ज्यादा समय दें।
गणित के ये टॉपिक हैं उपयोगी
गणित में वैक्टर और 3D ज्यामिति, जटिल संख्या, सांख्यिकी संभावना, कार्य, सीमा, निरंतरता और भिन्नता, डेरिवेटिव का अनुप्रयोग, कैलकुलस, द्विघात समीकरण और अभिव्यक्ति, बीजगणित में मैट्रिसेस, निर्देशांक ज्यामिति में वृत्त आदि टॉपिकों को अच्छी तरह कवर करें। गणित में अच्छे अंक लाने के लिए सवालों का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें। उम्मीदवार गणित के सभी महत्वपूर्ण फॉर्मूलों को एक कॉपी में लिख लें और इनसे संबंधित सवालों को हल करें। गणित के सवालों को हल करने के लिए शॉर्टकट सीखें।