राजस्थान में होगी 50,000 महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की भर्ती, 12वीं पास युवा कर सकेंगे आवेदन
राजस्थान सरकार युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की चयन प्रक्रिया और नियमों के प्रस्ताव के मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव के जरिए राजस्थान में 50,000 महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की भर्ती होगी। ये प्रेरक महात्मा गांधी के शांति, सद्धाव का संदेश लेकर उनके आदर्शों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे और महात्मा गांधी पुस्तकालय, संविधान केंद्रों का संचालन भी करेंगे।
12वीं पास युवा कर सकेंगे आवेदन
महात्मा गांधी सेवा प्रेरक बनने के लिए युवाओं को 12वीं पास होना अनिवार्य है। स्काउट गाइड, राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) में शामिल युवा, महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के प्रमाणपत्र धारक युवा, सुरक्षा सखी मित्र और पूर्व बजट घोषणा में चयनित प्रेरकों, स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 50 साल आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों की नियुक्ति 1 साल के लिए की जाएगी।
समिति करेगी उम्मीदवारों का चयन
प्रेरकों को चयन जिलेवार किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक जिले में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चयन प्रक्रिया के नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे। उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में चयन के लिए समिति का गठन किया जाएगा। जिला स्तर पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित होगी। समिति के सदस्य प्राप्त हुए आवेदनों में से प्रेरकों का चयन करेंगे और चयनित प्रेरकों की सूची शांति और अहिंसा निदेशालय को भेजेंगे।
युवाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण
योग्यता के हिसाब से उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा। इसके बाद उन्हें ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड स्तर पर नियुक्त किया जाएगा। चयनित प्रेरकों को गांधी दर्शन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रेरकों की उपस्थिति, मॉनिटरिंग, भुगतान आदि की प्रक्रिया सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी। प्रेरकों को प्रतिमाह 4,500 रुपये का मानदेय मिलेगा। भुगतान से संबंधित विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में उपलब्ध कराई जाएगी।
कब से शुरू होंगे आवेदन?
महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। राजस्थान सरकार जल्द ही अधिसूचना के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगी। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन होगी या ऑनलाइन, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधार कार्ड, 12वीं की अंकसूची, स्काउट गाइड, NCC के प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज जमा कराने होंगे। भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट और सरकारी सोशल मीडिया हैंडल को चेक करते रहें।