UPSC: आखिरी प्रयास के लिए ऐसे करें तैयारी वरना अधूरा रह जाएगा IAS बनने का सपना
क्या है खबर?
किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए धैर्यपूर्वक तैयारी करने की जरूरत होती है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के दौरान भी यही रणनीति अपनानी चाहिए। हालांकि, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सीमित मौके ही मिलते हैं।
इसलिए यह जरूरी है कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी पूरी रणनीति से करें, अगर आपका इस परीक्षा के लिए आखिरी प्रयास बचा है तो आपको नीचे बताए गए तरीकों से तैयार करनी चाहिए।
व्यायाम
चिंता को दूर रखें, व्यायाम करें
अगर आपका UPSC परीक्षा के लिए आखिरी प्रयास है तो सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपनी चिंता को अपने ऊपर हावी न होने दें तभी आपका IAS बनने का सपना पूरा हो सकेगा।
तैयारी के दौरान या परीक्षा के दिन चिंता आप पर भारी पड़ सकती है। परीक्षा के दौरान चिंतित होने से परीक्षा के दिन आप अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाएंगे।
बेहतर होगा कि आप खुद को शांत रखने के लिए योगासन का अभ्यास कर सकते हैं।
रिवीजन
सिलेबस पूरा करने के बाद रिवीजन जरूरी
चूंकि, सिविल सेवा परीक्षा का यह आपका आखिरी प्रयास है इसलिए आप अपना इस परीक्षा का सिलेबस बहुत ध्यान से देखें।
बेहतर होगा कि आप सिलेबस की कॉपी निकाल लें और एक-एक करके सभी टॉपिक तैयार करें।
इसके बाद यह बहुत जरूरी है कि आप इन सभी टॉपिक का रिवीजन करें। इसके लिए बेहतर होगा कि आप छोटे-छोटे नोट्स तैयारी करें जिसे परीक्षा के समय तक आप सभी टॉपिक याद रख सकें।
मॉक टेस्ट
हर दिन दें मॉक टेस्ट
सिलेबस पूरा करने के साथ ही साथ यह भी जरूरी है कि आप हर दिन मॉक टेस्ट देते रहें और यह विश्लेषण करते रहें कि आप किस क्षेत्र में कमजोर हैं और उसमें आपको कितनी मेहनत की जरूरत है।
जब आप मॉक टेस्ट में अच्छा स्कोर करने लग जाएंगे तो इससे आपके अंदर आत्मविश्वास का स्तर अपने आप बढ़ जाएगा और चिंता को कम करने में मदद मिलेगी।
पाठ्यक्रम
सीमित पाठ्यक्रम सामग्री से करें तैयारी
हो सकता है कि आप UPSC की तैयारी के लिए कई किताबों की मदद लेते हों, लेकिन अब आप ऐसा बिल्कुल न करें।
विशेषज्ञों द्वारा जो जिस विषय के लिए बेहतर पुस्तक बताई गई है आप सिर्फ उसी का चुनाव करें और बाकी सभी किताबों को किनारे कर दें।
अगर आप कई किताबें पढ़ते हैं, तो हो सकता है कि आप सभी विषयों को प्रभावी ढंग से याद न कर पाएं।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
सिविल सेवा परीक्षा में किस वर्ग के उम्मीदवार को कितने प्रयास का मौका मिलता है?
सिविल सेवा परीक्षा देश की प्रतिष्ठित परीक्षा है और इसमें हर साल लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं। हालांकि, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सीमित मौके ही मिलते हैं।
इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवार इस परीक्षा में छह बार शामिल हो सकते हैं और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार इस परीक्षा में नौ बार हिस्सा ले सकते हैं।
वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा देने की कोई सीमा नहीं है।