Page Loader
सेक्शन अनुसार इन टिप्स को अपनाकर करें IELTS की तैयारी, करेंगे अच्छा स्कोर

सेक्शन अनुसार इन टिप्स को अपनाकर करें IELTS की तैयारी, करेंगे अच्छा स्कोर

Mar 13, 2020
07:00 am

क्या है खबर?

विदेश में पढ़ाई करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। अधिकांश भारतीय विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने या विदेशी स्थानों में काम करने का सपना देखते हैं। ऐसा करने के लिए आपको अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा परीक्षण प्रणाली (IELTS) परीक्षा पास करनी होती है और ये एक कठिन स्तर की परीक्षा है। इसे पास करना आसान बात नहीं है। इसलिए इस लेख में हम आपको IELTS की तैयारी के लिए कुछ टिप्स बताएंगे।

#1

प्रैक्टिस करना है जरुरी

IELTS में चार सेक्शन होते हैं। जिसमें सुनना, पढ़ना, लिखना और बोलना शामिल है। पेपर हल करने के लिए उम्मीदवार को दो घंटे 45 मिनट का समय दिया जाता है। उम्मीदवारों को परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए प्रैक्टिस करने की जरुरत है। बिना प्रैक्टिस के वे परीक्षा में अच्छा स्कोर नहीं कर पाएंगे। परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का अधिक से अधिक आंसर देने के लिए प्रैक्टिस करना बहुत जरुरी है।

#2

ऐसे अच्छी करें लिसनिंग स्किल

लिसनिंग (सुनना) सेक्शन में अच्छा स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी लिसनिंग स्किल अच्छी करनी होगी। अपने सुनने की स्किल को अच्छा करने के लिए उम्मीदवारों को अंग्रेजी पॉडकास्ट और रेडियो स्टेशनों को सुनने की आदत डालनी चाहिए। जब तक आप उनके उच्चारण को समझने नहीं लगते, तब तक नियमित रूप से अंग्रेजी बोलने वाले लोगों को सुनें और सीखें। ऐसे करके आप लिसनिंग सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे।

#3

ऐसे करें रीडिंग डेवलप

रीडिंग सेक्शन में अच्छा करने के लिए नियमित रूप से पढ़ने की आदत डालें। रीडिंग स्किल डेवलप करने के लिए अधिक से अधिक समाचार पत्र, पत्रिकाएं या उपन्यास पढ़ें। इसके साथ ही आप ऑनलाइन भी पढ़ सकते हैं। जितना अधिक आप पढ़ेंगे आपकी शब्दावली उतनी ही अच्छी होगी और इसका सीधा असर आपकी लिखने की स्किल पर भी पड़ेगा। इससे आप परीक्षा में राइटिंग (लिखना) सेक्शन में बेहतर शब्दों का उपयोग करके अच्छा स्कोर कर पाएंगे।

जानकारी

ऐसे करें राइटिंग सेक्शन की तैयारी

राइटिंग स्किल सुधारने के लिए आप समय सीमा के अंतर्गत निबंध लिख-लिख कर देखें और मॉक टेस्ट दें। साथ ही आप जिसमें रुचि रखते हैं, उस विषय पर लिखें। इससे आपकी राइटिंग स्किल डेवलप होने में मदद मिलेगी और आप अच्छा स्कोर कर पाएंगे।

#5

अंतिम सेक्शन के लिए ऐसे करें तैयारी

अंतिम सेक्शन यानी स्पीकिंग सेक्शन में अच्छा करने के लिए आपको बोलना आना चाहिए। इसमें आपको खुद के बारे में बताने के लिए पांच से छह मिनट दिए जाएंगे। इसमें आपको अपने शौक आदि के बारे में बोलना होगा। इसमें अच्छा करने के लिए आपको अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ अंग्रेजी में बातचीत करनी चाहिए। परीक्षा में बोलते समय याद रखें कि बहुत जोर से न ही बहुत धीमें बोलें। जिससे आपके शब्द आसानी से समझ आएं।