GATE 2019: परीक्षा केंद्र के पते में हुआ बदलाव, डाउनलोड करें नए एडमिट कार्ड
अगर आप भी इस बार होने वाली GATE 2019 परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपको बता दें कि IIT मद्रास ने GATE 2019 के लिए परीक्षा केंद्र के पते में बदलाव की सूचना दी है। इसके लिए एक नोटिस जारी किया गया है, जिसके अनुसार जिन उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र का कोड 4035 हैं, उन्हें परीक्षा के लिए नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। उम्मीदवारों को GOAPS से GATE 2019 का अपना नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
क्या है नया पता
4035 कोड का पता पहले Technology PIXN Technology Pvt Ltd, Burdwan, Pin code: 713104 था, जिसे अब एक नए केंद्र के पते से बदल दिया गया है। नए केंद्र का पता University Institute of Technology, The University of Burdwan, Golapbag (North), G.T. Road Burdwan, West Bengal, Pin code: 713104 है। उम्मीदवारों को अपने एनरोलमेंट आईडी/ईमेल एड्रेस और पासवर्ड का उपयोग करके GOAPS पोर्टल में लॉगिन करके नए एडमिट कार्ड जनरेट करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
कब तक डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
GATE परीक्षा के दिन तक एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। ये परीक्षा 02, 03, 09 और 10 फरवरी, 2019 को आयोजित की जा रही है। इस वर्ष GATE 2019 की परीक्षा 23 पेपरों के लिए आयोजित की जा रही है। इस साल एक नया विषय स्टैटिक्स जोड़ा गया है। ये परीक्षा प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 09:30 से दोपहर 12:30 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक चलेगी।
एडमिट कार्ड के साथ ले जाएं ये दस्तावेज़
उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी के साथ उनके पास इनमें से पासपोर्ट/पैन कार्ड/वोटर आईडी/आधार-यूआईडी/कॉलेज आईडी/कर्मचारी आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस एक मूल फोटो आईडी प्रूफ होना चाहिए। इसके बिना उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।