Page Loader
IIT कानपुर फरवरी में करेगा GATE 2023 का आयोजन, जानें कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
GATE 2023 के लिए सितंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

IIT कानपुर फरवरी में करेगा GATE 2023 का आयोजन, जानें कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

लेखन तौसीफ
Jul 24, 2022
06:01 pm

क्या है खबर?

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। इस बार GATE 2023 का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर करेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन सितंबर के प्रथम सप्ताह से शुरू हो जाएगा, जबकि फरवरी में परीक्षा का आयोजन होगा। GATE उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए IIT कानपुर की GATE वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

परीक्षा

फरवरी में कब-कब होगी परीक्षा?

IIT कानपुर के मुताबिक, GATE का आयोजन 4, 5, 11 और 12 फरवरी, 2023 को आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा का नोटिफिकेशन अगस्त के पहले हफ्ते में जारी होने की संभावना है। इससे पहले GATE 2022 का आयोजन IIT खड़गपुर की तरफ से 5, 6, 12 और 13 फरवरी को दो पालियों में किया गया था। इसके बाद 17 मार्च को इसके नतीजे जारी कर दिए गए थे।

GATE

GATE क्या है और इसके लिए कौन आवेदन कर सकता है?

प्रमुख शैक्षिक संस्थानों के इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में प्रवेश देने और PSUs में भर्ती के लिए GATE का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा कुल 29 विषय क्षेत्रों के लिए आयोजित की जाती है। इसमें इंजीनियरिंग, विज्ञान, ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस समेत विभिन्न ग्रेजुएट विषयों की व्यापक समझ का टेस्ट लिया जाता है। इस परीक्षा में इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन कर चुके और अंतिम वर्ष के छात्र शामिल हो सकते हैं।

स्कोर

तीन साल मान्य होता है GATE स्कोर

GATE की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड में होगा। तीन घंटे की इस परीक्षा के प्रत्येक पेपर में 65 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके कुल 100 अंक होते हैं। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न, बहुउत्तरीय प्रश्न और संख्यात्मक प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं और इनमें कुछ एक अंक और कुछ दो अंक के प्रश्न होते हैं। बता दें कि GATE स्कोर की वैधता तीन साल के लिए होती है।

आवेदन

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.gate.iitk.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 'GATE 2023 registration' लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन डिटेल्स भरें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।