जानें कहां से किन-किन कोर्स की पढ़ाई करके बनाएं फार्मेसी के क्षेत्र में शानदार करियर
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले दो सालों में लगभग सभी क्षेत्रों में लोगों को नुकसान हुआ, लेकिन फार्मेसी एक ऐसा क्षेत्र रहा जिससे जुड़े लोगों को बीते समय में फायदा ही हुआ है।
जो लोग फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि इस क्षेत्र में मांग किन प्रोफेशनल्स की है।
आज हम आपको बताएंगे कि कैसे इस क्षेत्र में किन-किन कोर्स की पढ़ाई करके एक अच्छा करियर बना सकते हैं।
फार्मास्यूटिकल
फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री का मुख्य काम क्या है?
फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री स्वास्थ्य सेवाओं का एक अहम अंग है। यह मरीज के इलाज के लिए जरूरी दवाओं को तैयार करती है और फिर इनका वितरण अस्पतालों या मेडिकल स्टोर को करती है।
अधिकतर लोग ये सोचते हैं कि फार्मेसी में कोर्स करने से उम्मीदवार केवल केमिस्ट की दुकानों, मेडिकल स्टोर या डिस्पेंसरी में ही काम कर सकते हैं। लेकिन हकीकत ये है कि फार्मेसी के फील्ड में भी रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।
करियर
करियर के लिहाज से कैसा है यह क्षेत्र?
ऐसे कई क्षेत्र हैं जो मंदी के समय किसी वस्तु की डिमांड (मांग) कम होने के कारण कमजोर हो जाते हैं और उससे जुड़े लोग बेरोजगार हो जाते हैं।
चूंकि बीमारियों के इलाज और जीवन की गुणवत्ता में सुधार में दवा का महत्वपूर्ण योगदान है, इसलिए जो व्यक्ति सामुदायिक फार्मेसी को अपने पेशे के रूप में अपनाने का निर्णय लेते हैं, उन्हें कभी भी मंदी का सामना नहीं करना पड़ता है।
एडमिशन
फार्मेसी से जुड़े इन संस्थानों में ले सकते हैं एडमिशन
बिडला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड साइंस, पिलानी (www.bits-pilani.ac.in)
जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, दिल्ली (www.jamiahamdard.edu)
कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली (www.du.ac.in)
इंस्टीट्यूट आफ केमिकलट टेक्नोलाजी, मुंबई (www.ictmumbai.edu.in)
BIT मेसरा, रांची (www.bitmesra.ac.in)
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी (www.bhu.ac.in)
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर (www.lpu.in)
इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, कानपुर (www.csjmu.ac.in/)
कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश (www.andhrauniversity.edu.in)
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली (www.niper.gov.in)
पूना कॉलेज ऑफ फार्मेसी, पुणे (www.pcp.bharatividyapeeth.edu)
कोर्स
फार्मेसी से संबंधित कोर्सेज के नाम क्या हैं?
बैचलर ऑफ फार्मेसी (B.Pharm)- ये चार वर्ष का (आठ सेमेस्टर) स्नातक कोर्स हैं। इसके लिए छात्र साइंस स्ट्रीम से कक्षा 12 पास होना चाहिए।
डिप्लोमा इन फार्मेसी (D.Pharm)- यह दो वर्ष का (चार सेमेस्टर) डिप्लोमा कोर्स है। इसके लिए छात्र साइंस स्ट्रीम में कक्षा 12 पास होना चाहिए।
मास्टर ऑफ फार्मेसी (M.Pharm)- ये दो साल का स्नातकोत्तर कोर्स है। इसके लिए छात्र का BPharm पास होना जरूरी है।
नौकरी
फार्मेसी की पढ़ाई पूरी करन के बाद इन पदों पर कर सकते हैं नौकरी
फार्मेसी में करियर के ढेरों विकल्प हैं। आप सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में नौकरी के लिए कोशिश कर सकते हैं। इसके अलावा आप खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।
फार्मेसी की पढ़ाई पूरी करन के बाद उम्मीदवार हॉस्पिटल फार्मेसी, क्लिनिकल फार्मेसी, टेक्निकल फार्मेसी, रिसर्च एजेंसीज, सेल्स एंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट एजुकेशनल इंस्टिटयूट्स, मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव, क्लिनिकल रिसर्चर एनालिस्ट, मेडिकल राइटर, एनालिटिकल केमिस्ट, फार्मासिस्ट, ऑन्कॉलजिस्ट और रेग्युलेटरी मैनेजर के तौर पर कार्य कर सकते हैं।