
NIPER JEE के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, 12 जून को होगी परीक्षा
क्या है खबर?
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER) के जरिए मास्टर ऑफ फॉर्मेसी (M.Pharm.) और डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PhD) कोर्स में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है।
NIPER हैदराबाद ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की अंतिम तिथि 3 मई निर्धारित की गई है।
इच्छुक उम्मीदवार NIPER हैदराबाद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आयोजन
12 जून को होगा NIPER JEE का आयोजन
बता दें कि NIPER JEE का आयोजन 12 जून को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगा।
नोटिफिकेशन के अनुसार, M.Pharm कोर्स की परीक्षा के लिए 200 प्रश्नों के जवाब दो घंटे में देने होंगे, वहीं PhD में एडमिशन के लिए 170 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
इस परीक्षा का आयोजन देश के 18 शहरों, अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची, तिरुवनंतपुरम और विजयवाड़ा में होगा।
शुल्क
NIPER JEE के लिए आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
करियर 360 वेबसाइट के अनुसार, NIPER JEE M.Pharm के 968 और PhD के 180 कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग उम्मीदवारों को 3,000 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 1,500 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
NIPER JEE सें संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए NIPER हैदराबाद की आधिकारिक वेबसाइट www.niperhyd.ac.in पर जाएं।
इसके बाद 'अप्लाई ऑनलाइन' लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुल जाएगा, जहां आपको आवेदन के लिए मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
अब वेबसाइट पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके अपने आवेदन शुल्क की स्थिति पता कर लें।
इसके बाद आवेदन के लिए सभी अन्य जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
जानकारी
NIPMER JEE में सफल उम्मीदवारों को कहां एडमिशन मिलेगा?
NIPMER JEE में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को NIPER- अहमदाबाद, NIPER- गुवाहाटी, NIPER- हाजीपुर, NIPER- हैदराबाद, NIPER- कोलकाता, NIPER- रायबरेली और NIPER- S.A.S नगर (मोहाली) में एडमिशन मिलेगा।