Page Loader
DSRVS: सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी के 2,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए 20 अप्रैल तक पूरी कर लें आवेदन प्रक्रिया

DSRVS: सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी के 2,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Apr 06, 2022
01:42 pm

क्या है खबर?

डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संस्थान (DSRVS) ने सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी के कुल 2,659 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल, 2022 निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

चयन

आवेदन शुल्क कितना देना होगा और चयन प्रक्रिया क्या होगी?

आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, वहीं SC, ST और विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये निर्धारित किया गया है। चयन प्रक्रिया: नोटिफिकेशन के अनुसार, DSRVS आवेदन की स्क्रीनिंग और स्क्रूटनी के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगा और नियुक्ति के लिए चयन योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

जानकारी

वेतन कितना मिलेगा?

DSRVS के नोटिफिकेशन के अनुसार, सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी के लिए परीक्षा का आयोजन अगस्त, 2022 में किया जाएगा और इसके नतीजे सितंबर, 2022 में घोषित होंगे। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 31,540 रुपये वेतन मिलेगा।

योग्यता

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

शैक्षणिक योग्यता: सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में कक्षा 12 पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास किसी कंप्यूटर कोर्स में डिप्लोमा होना भी अनिवार्य है। आयु सीमा: DSRVS के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन

आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले DSRVS की आधिकारिक वेबसाइट www.dsrvsindia.ac.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर 'Recruitment Portal' पर क्लिक करें और फिर सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी के लिंक पर क्लिक करें। अब ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।