SSC CGL टियर-2 परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें डाउनलोड
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) टियर-2 परीक्षा, 2020 के नतीजे जारी कर दिए हैं। आयोग ने CGL टियर-2 परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में 28, 29 जनवरी और 2 फरवरी, 2022 को किया था। टीयर-2 के साथ आयोग ने 6 फरवरी, 2022 को हुई टीयर-3 परीक्षा (डिस्क्रिप्टिव पेपर) के भी नतीजे जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वह SSC की वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं।
5 मई को SSC की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे अंक
नोटिस के अनुसार, SSC CGL टीयर-2 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के अंक SSC की वेबसाइट पर 5 मई को अपलोड किए जाएंगे और यह वेबसाइट पर 26 मई तक मौजूद रहेंगे। आयोग ने अपने आधिकारिक नोटिस में बताया कि SSC CGL की इस परीक्षा में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को अगली प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किया गया है जिन्होंने परीक्षा में न्यूनतम अंक प्राप्त किए हैं।
CGL टियर-2 परीक्षा पास करने के लिए कितने अंक होने चाहिए?
CGL टियर-2 परीक्षा पास करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के 30 प्रतिशत अंक होंने चाहिए। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के 25 प्रतिशत अंक और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के 20 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
SSC इस भर्ती अभियान के तहत कितने पदों पर नियुक्ति करेगा?
SSC CGL की इस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 7,035 पदों पर भर्ती होगी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स के तहत इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज के सर्वाधिक 1,216 और इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर के 878 पद हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज के अंतर्गत टैक्स असिस्टेंट के 1,085 और एकाउंटेंट या जूनियर एकाउंटेंट के 661 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा क्लर्क, सेक्शन ऑफिसर और इंस्पेक्टर समेत कई अन्य पदों पर भी भर्ती की जाएगी।
नतीजे कैसे देखें?
नतीजे देखने के लिए सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए 'Result' के टैब पर क्लिक करें। यहां 'Combined Graduate Level Examination, 2020 (TIER-II)' के लिंक पर क्लिक करें। अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसके बाद अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक करें। भविष्य के संदर्भ के लिए अपने रिजल्ट का प्रिटंआउट निकाल कर रख लें।