हरियाणा: वैक्सीन नहीं लगवाने वाले 15-18 वर्ष के छात्रों को नहीं मिलेगा स्कूल में प्रवेश
देशभर में 15-18 वर्ष की आयु सीमा के बच्चों के लिए 3 जनवरी, 2022 से वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। इस बीच हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला किया है। हरियाणा में अब इस आयु वर्ग के बच्चों को बिना कोरोना वैक्सीन लगवाए स्कूलों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब भी स्कूल दोबारा खुलेंगे, तब उन्हीं बच्चों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति होगी जिन्होंने वैक्सीन लगवाई होगी।
हरियाणा में 15 लाख से अधिक किशोर कोविड वैक्सीन के पात्र
हरियाणा सरकार ने एक अधिकारिक बयान में कहा, "बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी किशोरों के अभिभावकों से अपने बच्चों का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराने का आग्रह किया क्योंकि जब स्कूल खुलेंगे तो वैक्सीन नहीं लगवाने वाले बच्चों को स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।" बता दें कि हरियाणा में 15-18 वर्ष की आयु के बीच के 15 लाख से अधिक किशोर कोविड वैक्सीन लगवाने के पात्र हैं।
अस्पतालों की निगरानी के लिए नियुक्त होंगे नोडल अधिकारी
राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए विज ने कहा कि सभी जिले के लिए दो नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इनमें से एक अधिकारी सरकारी अस्पतालों में और दूसरा निजी अस्पतालों में व्यवस्थाओं की निगरानी करेगा। सरकार की तरफ से नियुक्त किए गए यह नोडल अधिकारी राज्य सरकार को अस्पतालों में उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी देंगे। टेलीमेडिसिन को प्रभावशाली बनाने के लिए 1075 नंबर पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा।
हरियाणा में 26 जनवरी तक बंद हैं सभी स्कूल
हरियाणा में ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए 26 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। राज्य में ऑनलाइन शिक्षण जारी रहेगा। स्कूल और कॉलेज आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक गतिवधियां कर सकेंगे। इससे पहले राज्य सरकार ने स्कूल और कॉलेजों में सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा की थी और स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया था।
राज्य में वैक्सीनेशन की क्या स्थिति?
कोरोना पर मंथन के लिए आयोजित बैठक में विज ने जानकारी दी कि राज्य में वर्तमान में 3.76 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं। इसमें से 2.18 करोड़ लोगों को पहली खुराक, 1.57 करोड़ लोगों को दूसरी खुराक और 41 हजार को तीसरी लगाई गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के 9,050 नए मामले सामने आए।