हरियाणा में 26 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, ऑनलाइन जारी रहेगी पढ़ाई
देश में कोरोना वायरस और उसके ओमिक्रॉन वेरिएंट की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है। इस खतरे को देखते हुए हरियाणा के स्कूल-कॉलेजों को फिलहाल नहीं खोला जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में 26 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया गया है। हरियाणा सरकार ने पहले से ही राज्यभर में कोरोना वायरस के कारण कड़ी पाबंदियां लगा रखी हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर की घोषणा
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'हरियाणा सरकार ने COVID-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश के सभी स्कूल तथा कॉलेजों को आगामी 26 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान ऑनलाइन शिक्षण जारी रहेगा, जिसमें स्कूल व कॉलेज आगामी परीक्षा की तैयारी पर केंद्रित होकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।" बता दें कि हरियाणा सरकार ने 11 जिलों को रेड जोन में रखा है, इस दौरान यहां सिनेमाघर, पार्क जैसे सार्वजनिक स्थल बंद रहेंगे।
पहले 12 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद करने का दिया था आदेश
बता दें कि इससे पहले हरियाणा सरकार ने स्कूल और कॉलेजों में सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा की गई थी और स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया था। राज्य सरकार की तरफ से जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया था कि राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज, पॉलिटेक्निक, कोचिंग संस्थान, पुस्तकालय और प्रशिक्षण संस्थान (सरकारी और निजी दोनों) और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
राज्य में कोरोना वायरस से कितने मरीज संक्रमित?
रविवार को हरियाणा में कोरोना वायरस के 5,000 से ज्यादा मामले सामने आए थे। वहीं, कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के 13 नए मामले मिले। राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल 136 मामले सामने आ चुके हैं। हरियाणा सरकार की तरफ से यह दावा किया गया है कि ओमीक्रॉन के फिलहाल राज्य में 25 एक्टिव केस हैं और बाकी सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
हरियाणा में 15-18 साल की उम्र के 15 लाख 40 हजार बच्चों का होगा टीकाकरण
हरियाणा में 15 से 18 साल की उम्र के 15 लाख 40 हजार बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाना है। इनमें से करीब 45 प्रतिशत किशोर-किशोरियों को कोवैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। बच्चों का टीकाकरण शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा था कि सरकार का प्रयास है कि आगामी 10 जनवरी से पहले ही राज्य के सभी पात्र किशोरों को टीका लगाने का लक्ष्य हासिल किया जाए।