हरियाणा में 4,000 से ज्यादा पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू
क्या है खबर?
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT) के 4,476 पदों पर भर्ती निकाली है।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (28 जून) से शुरू हो गई है।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 18 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के जरिए विभिन्न विषयों के लिए शिक्षकों की रिक्तियां भरी जाएंगी।
इनमें से कुछ रिक्तियां मेवात कैडर में हैं और कुछ रिक्तियां समस्त हरियाणा के लिए हैं।
पद
पदों का विवरण
भर्ती अभियान के जरिए कंप्यूटर विज्ञान के लिए 1,633, इतिहास के लिए 220, गणित के लिए 250, शारीरिक शिक्षा के लिए 680, राजनीति विज्ञान के लिए 240 शिक्षकों की नियुक्ति होगी।
180 पदों पर कॉमर्स, 80 पदों पर संगीत, 580 पदों पर कला के शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके अलावा भूगोल, हिंदी, अर्थशास्त्र, केमेस्ट्री, अंग्रेजी, मनोविज्ञान जैसे विषयों के लिए भी रिक्तियां भरी जाएंगी।
कुल पदों में से 600 से ज्यादा रिक्तियां मेवात कैडर में भरी जाएंगी।
योग्यता
कौन कर सकता है आवेदन?
शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री और BEd होने के साथ हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) में पास होना जरूरी है।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 42 साल होनी चाहिए।
हरियाणा के शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों के लिए अधिकतम आयु 45 साल है।
आरक्षित वर्ग को भी अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, विषय ज्ञान परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
स्क्रीनिंग टेस्ट में 100 वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी।
10 प्रतिशत से कम उत्तर हल करने वाले उम्मीदवारों को आयोग्य घोषित किया जाएगा।
विषय ज्ञान परीक्षा 3 घंटे की होगी, इसके लिए 150 अंक आवंटित किए गए है। इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों को 47,600 से 1,51,00 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां सबसे पहले नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर पंजीकरण करना होगा।
इसके बाद एक आईडी बनेगी, जिसके जरिए उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 1,000 रुपये, सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा।