
हरियाणा में कृषि विकास अधिकारी के 700 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के पास हरियाणा सरकार में नौकरी करने का अच्छा मौका है।
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने कृषि और किसान कल्याण विभाग में कृषि विकास अधिकारी (ADO) के 700 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जून से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है।
इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
एडमिनिस्ट्रेटिव कैडर में ADO के कुल 600 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 330, SC के लिए 120, पिछड़ा वर्ग (A) के लिए 60, पिछड़ा वर्ग (B) के लिए 30 और EWS के लिए 60 पद हैं।
मृदा संरक्षण में ADO के कुल 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग के 55, SC के 20, पिछड़ा वर्ग (A) के 10, पिछड़ा वर्ग (B) के पांच और EWS के 10 पद शामिल हैं।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
एडमिनिस्ट्रेटिव कैडर: उम्मीदवार का कृषि में BSc (ऑनर्स) पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कक्षा 10 तक संस्कृत या हिंदी या कक्षा 12, BA या MA में एक विषय के रूप में हिंदी होना आवश्यक है।
मृदा संरक्षण: उम्मीदवार का कृषि में BSc (ऑनर्स) या BSc कृषि (इंजीनियरिंग) पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कक्षा 10 तक संस्कृत या हिंदी या कक्षा 12, BA या MA में एक विषय के रूप में हिंदी होना आवश्यक है।
आयु
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
ADO के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जून, 2022 के आधार पर की जाएगी।
बता दें कि पिछड़ी जाति, SC, ST, महिला, दिव्यांग, हरियाणा सरकार में संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
जानकारी
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग और अन्य राज्य के पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1,000 रुपये जमा करने होंगे। वहीं सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रूपये जमा करने होंगे।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.hpsc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद पात्र होम पेज पर दिख रहे 'advertisements' टैब पर क्लिक करें और फिर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
अब सभी आवश्यक विवरणों को दर्ज करते हुए आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।