HPSC: PGT शिक्षक के 4,476 पदों पर हो रही भर्ती, कैसे करें आवेदन?
हरियाणा में शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने विभिन्न विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 4,476 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती हरियाणा और मेवात कैडर के लिए होगी। शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थी 25 दिसंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 25 दिसंबर से की जाएगी।
आवेदन शुल्क और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
HPSC की ओर से आयोजित इस भर्ती में सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी और दूसरे राज्य से किसी भी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1,000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अतिरिक्त हरियाणा राज्य की सभी महिला अभ्यर्थियों के साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। बता दें कि भर्ती में दिव्यांग अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा फरवरी, 2023 में आयोजित की जाएगी।
कहां हैं कितने पद?
HPSC द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, राज्य में PGT के विभिन्न विषयों के 4,476 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें 3,863 पद हरियाणा कैडर में होंगे, जबकि 613 पद मेवात कैडर में होंगे। हरियाणा कैडर के 3,863 पदों में से सामान्य श्रेणी के 2,125, आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) के 386, पिछड़ा वर्ग (BC-A) के 386, BC-B के 193 और अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 773 पद आरक्षित हैं।
इन विषयों के शिक्षकों के लिए निकाली है भर्ती
आयोग की ओर से निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित, अर्थशास्त्र, इतिहास, संगीत, मनोविज्ञान, शारीरिक शिक्षा, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, और उर्दू जैसे कई विषयों का शिक्षक बनने का मौका मिलेगा। बता दें कि उम्मीदवार जिस विषय के शिक्षक बनना चाहते हैं उस विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री, बी.एड और हरियाणा टीचर ट्रेनिंग (HTET) का प्रमाम पत्र होना जरूरी है।
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले HPSC की वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं। वहां पर बायीं तरफ ऑनलाइन अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी जहां पर 'PGT हरियाणा कैडर और मेवात कैडर' भर्ती का लिंक दिखेगा। जिस विषये के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उसके सामने वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन करके आवेदन फॉर्म पूरा भरें। आवेदन फॉर्म भरने के बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक कर फीस जमा कराएं।
कैसे होगा चयन, कितना मिलेगा वेतन?
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार किया जाएगा। कुल 160 अंकों की लिखित परीक्षा में 80 प्रश्न होंगे। प्रश्नपत्र में जहां 60 प्रश्न संबंधित विषय से होंगे, वहीं 20 प्रश्न एप्टीट्यूट आधारित होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक मिलेंगे, जबकि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। इस भर्ती के अंतिम रूप से सफल उम्मीदवारों को चयन के बाद पे-लेवल-8 के अनुसार न्यूनतम-47,600 से लेकर अधिकतम 1,51,100 रुपये का वेतन दिया जाएगा।