Page Loader
इंटीरियर डिजाइनिंग: जानें इस क्षेत्र में कैसे बनाएं करियर और कितना कमा सकते हैं
इंटीरियर डिजाइनिंग में करियर (तस्वीरः फ्रीपिक)

इंटीरियर डिजाइनिंग: जानें इस क्षेत्र में कैसे बनाएं करियर और कितना कमा सकते हैं

लेखन राशि
Mar 15, 2023
01:11 pm

क्या है खबर?

अगर आप 12वीं के बाद करियर विकल्प चुनने को लेकर परेशान हैं तो इंटीरियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। अगर आपको किसी स्थान को सजाने और उसकी सुंदरता को सामने लाने का शौक है तो इंटीरियर डिजाइनिंग आपकी रचनात्मक क्षमता को सामने लाने के लिए आदर्श करियर है। सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान लोकप्रिय इंटीरियर डिजाइनर हैं। उन्होंने बड़े-बड़े सेलेब्रिटी और बिजनेसमैन के घर डिजाइन किए हैं। आइए इंटीरियर डिजाइनिंग के बारे में जानते हैं।

इंटीरियर 

क्या काम करते हैं इंटीरियर डिजाइनर?

इंटीरियर डिजाइनर का मुख्य काम प्लानिंग करना और डिजाइन बनाना होता है। जगह और बजट के अनुसार घर की सजावट, सामान व्यवस्थित करना, कम जगह को खूबसूरत दिखाना, जगह के हिसाब से रंगों का चयन, टेबल-कुर्सी, सोफा और अन्य फर्नीचर का चयन और लाइट्स से लेकर डेकोरेटिव आइटम्स के चयन का काम इंटीरियर डिजाइनर ही करते हैं। इंटीरियर डिजाइनर घरों के अलावा अपार्टमेंट, बंगला, कॉर्पोरेट कार्यालय, थिएटर, होटल, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल और ऑडिटोरियम समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों को डिजाइन करते हैं।

कोर्स

इंटीरियर डिजाइनिंग के कोर्स

इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आपको 12वीं के बाद इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करना होगा। ये कोर्स 3 से 4 साल का होता है। इस कोर्स में बेसिक डिजाइनिंग, स्ट्रक्चर बनाना, फॉर्मेटिंग, बजट कॉस्टिंग, वास्तुकला, ड्रॉइंग और अलग-अलग प्रकार के फर्नीचर की जानकारी दी जाती है। डिग्री कोर्स करने के बाद आप मास्टर्स कर सकते हैं। आप किसी मुख्य डिग्री कोर्स के साथ इंटीरियर डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं।

प्रमुख संस्थान

प्रमुख शिक्षा संस्थान

भारत में इंटीरियर डिजाइन के स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन अहमदाबाद, इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीरियर डिजाइनर्स नई दिल्ली, जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स, एमआईटी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन पुणे, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीरियर एंड फैशन टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर, नागपुर विश्वविद्यालय, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, वोग इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी आदि प्रमुख शिक्षा संस्थान हैं। BA इन इंटीरियर डिजाइनिंग, BA इन इंटीरियर एंड स्पेशल डिजाइन, BSC इन होम फर्निशिंग मर्चन्डाइजिंग, बैचलर ऑफ इंटीरियर आर्किटेक्चर, बैचलर ऑफ इन्वायरमेंटल डिजाइन स्टडीज आदि प्रमुख अंडर ग्रेजुएट कोर्स हैं।

नौकरी

कहां मिलेगी नौकरी?

इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद युवा इंटीरियर डिजाइनर, लैंडस्केप आर्किटेक, इंडस्ट्रियल डिजाइनर और इंटीरियर डिजाइनर रिसर्चर जैसे पदों पर काम कर सकते हैं। आप किसी भी डिजाइनिंग कंपनी जैसे आमिर एंड हमीदा, डिजाइन क्यूब, मॉर्फ डिजाइन, मैप्स ऑफ इंडिया, ला सोरोगीका आदि के साथ काम कर सकते हैं। इंटीरियर डिजाइनिंग में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में इंटीरियर डिजाइन प्रोफेसर और एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर काम कर सकते हैं।

वेतन

लाखों में मिलता है वेतन

आज के समय में अधिकतर लोग अपने घर-ऑफिस को सजाना चाहते हैं और इस काम के लिए अच्छा भुगतान भी करते हैं। एक इंटीरियर डिजाइनर को शुरुआत में 50,000 रुपये से लेकर 80,000 रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिल सकता है। वेतन आपके अनुभव और पोर्टफोलियो के आधार पर घटता-बढ़ता है। अगर आप खुद का स्टूडियो खोलते हैं तो कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर सकते हैं। बड़े-बड़े ऑफिस और सेलेब्रिटी के घरों को डिजाइन करने की कीमत लाखों-करोड़ों में होती है।