NCERT ने 347 पदों पर निकाली भर्ती, कल से शुरू होंगे आवेदन
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने 347 पदों पर भर्ती निकालकर आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये सभी पद गैर-शैक्षणिक हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू होगी। उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशन के 21 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए NCERT के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय के साथ-साथ विभिन्न संस्थानों और क्षेत्रीय केंद्रों में रिक्तियां भरी जाएंगी। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अधिसूचना जरूर पढ़ें।
जानिए पदों का विवरण
347 गैर-शैक्षणिक पदों में से 195 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं। अनुसूचित जाति के लिए 25 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 16 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 89 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 22 पद, दिव्यांग वर्ग के लिए 14 पद आरक्षित किए गए हैं। पे-मैट्रिक्स लेवल 2 से 5 के अंतर्गत 215 पद, लेवल 6 से 8 के अंतर्गत 99 पद और लेवल 10 से 12 के अंतर्गत 33 पद भरे जाएंगे।
कहां मिलेगी नियुक्ति?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा, कौशल परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। सभी चरणों में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को केंद्रीय शिक्षा प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली, भोपाल में पंडित सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यवसायिक शिक्षा संस्थान, अजमेर, शिलोंग में क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, अहमदाबाद, बेंगलुरु, गुवाहाटी और कोतकाता में क्षेत्रीय उत्पादन और वितरण केंद्रों में नियुक्ति दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतनमान के अनुसार अलग-अलग पे-लेवल के अनुसार वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड समेत अन्य जरूरी जानकारियां अपलोड करें। आवेदन शुल्क जमाकर फॉर्म सब्मिट करें और इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें। आवेदन शुल्क, योग्यता और भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तृत अधिसूचना में जारी की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट और संस्थान के सोशल मीडिया हैंडल चेक करते रहें।
पहले की सभी भर्तियां हुई रद्द
NCERT ने एक नोटिस जारी कर पिछली सभी भर्तियों को निरस्त कर दिया है। गैर-शैक्षणिक कैटेगरी में 20 जनवरी, 2018 से लेकर 6 अगस्त, 2022 के बीच हुई 8 भर्ती प्रकियाओं को रद्द किया गया है। इस अवधि के दौरान एलडीसी, जूनियर एचटी पदों की भर्ती अधिसूचनाएं जारी हुई थीं। इन भर्तियों के लिए कई उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। अब NCERT की ओर से उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क वापस किया जाएगा।