
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शीर्ष 150 विश्वविद्यालयों में शामिल हुआ IIT बॉम्बे
क्या है खबर?
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे दुनिया के शीर्ष 150 विश्वविद्यालयों में शामिल हो गया है।
IIT बॉम्बे को क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 149वां स्थान मिला है।
इस बार संस्थान ने 23 पायदान का सुधार किया है। संस्थान QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत में पहले स्थान पर है।
IIT बॉम्बे को 100 में से 51.7 अंक मिले हैं। IIT बॉम्बे के अलावा 44 अन्य भारतीय संस्थानों को रैंकिंग में स्थान मिला है।
IIT
कैसा रहा IIT बॉम्बे का प्रदर्शन?
रैंकिंग में इस बार स्थिरता, रोजगार परिणाम और अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क को शामिल किया गया था।
IIT बॉम्बे को नियोक्ता प्रतिष्ठा में 81.9 अंक, प्रति संकाय प्रशस्ति पत्र में 73.1, शैक्षणिक प्रतिष्ठा में 55.5, रोजगार परिणाम में 47.4, स्थिरता में 54.9, संकाय छात्र अनुपात में 18.9, अंतरराष्ट्रीय संकाय में 4.7, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क में 8.5 और अंतरराष्ट्रीय छात्र में 1.4 अंक मिले हैं।
नियोक्ता प्रतिष्ठा ने वैश्विक स्तर पर IIT बॉम्बे को 69वीं रैंक के साथ मजबूत किया।
QS
QS के संस्थापक ने दी बधाई
QS के संस्थापक नुंजियो क्वाक्वेरेली ने IIT बॉम्बे को अब तक की सर्वोच्च रैंक हासिल करने के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा, "इस साल रैंकिंग प्रणाली के लिए कुल 2,900 संस्थानों को स्थान दिया है और 45 भारतीय संस्थान रैंकिंग में शामिल हैं। ये पिछले 9 वर्षों में 297 प्रतिशत की वृद्धि है। वास्तव में भारतीय विश्वविद्यालयों द्वारा लगातार सुधार किया जा रहा है और हम आने वाले वर्षों में अधिक भारतीय विश्वविद्यालयों को बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखेंगे।"
जानकारी
IIT बॉम्बे के निदेशक ने जताई खुशी
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुभासिस चौधरी ने संस्थान के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की और कहा, "शिक्षण और अनुसंधान में उत्कृष्टता IIT बॉम्बे के लिए प्रमुख प्रेरक बिंदु है। अभी IIT बॉम्बे को मीलों चलना है और बेहतर कार्यों की ओर बढ़ना है।"
भारतीय
ये भारतीय विश्वविद्यालय भी हुए शामिल
QS रैंकिंग में IIT दिल्ली 197वें स्थान पर है। IISC बैंगलुरू 155वें स्थान से पिछड़कर 225वें स्थान पर आ गया है।
रैंकिंग में 271वें स्थान पर IIT खड़गपुर, 278वें स्थान पर IIT कानपुर, 285वें स्थान पर IIT मद्रास, 364वें स्थान पर IIT गुवाहाटी और 369वें स्थान पर IIT रुड़की शामिल हैं। जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) 601 नंबर पर है।
इसके अलावा बिट्स पिलानी, पंजाब यूनिवर्सिटी, IIT भुवनेश्वर, जामिया मिलिया इस्लामिया, सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी भी रैंकिंग में शामिल हैं।
जानकारी
शीर्ष 500 में 2 नए भारतीय विश्वविद्यालयों ने बनाई जगह
रैंकिंग में शीर्ष 500 में 2 भारतीय विश्वविद्यालयों ने प्रवेश किया है, इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय 400वें नंबर पर है और अन्ना विश्वविद्यालय 427वें नंबर पर है। रैंकिंग में शीर्ष 200 में 2, शीर्ष 300 में 6 और शीर्ष 500 में 11 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं।