CRPF के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, मिलेगा इतना वेतन
सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने 212 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आज 1 मई से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 21 मई है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले भर्ती अधिसूचना जरूर पढ़ें।
पदों का विवरण
रेडियो, क्रिप्टो, टेक्निकल और सिविल विभागों में सब-इंस्पेक्टर के कुल 51 पदों और टेक्निकल, ड्रॉफ्ट्समैन विभाग में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के 161 पदों पर भर्ती होगी। रेडियो सब-इंस्पेक्टर के 19 पद, क्रिप्टो सब-इंस्पेक्टर के 7, टेक्निकल सब-इंस्पेक्टर के 5, सिविल सब-इंस्पेक्टर के 20, टेक्निकल असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के 146, ड्रॉफ्ट्समैन असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के 15 पद भरे जाएंगे। कुल 212 पदों में सामान्य वर्ग के लिए 85 पद हैं। अन्य 127 पद EWS, OBS, SC, ST वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
सब-इंस्पेक्टर (रेडियो) पद के लिए गणित, फिजिक्स और कंप्यूटर विषयों के साथ स्नातक और सब-इंस्पेक्टर (क्रिप्टो) के लिए गणित, फिजिक्स विषयों के साथ स्नातक मांगा गया है। टेक्निकल सब-इंस्पेक्टर पद के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशन या कंप्यूटर साइंस में BE/BTech की डिग्री या इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स/इंस्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स के योग्य एसोसिएट सदस्य होना चाहिए। असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (टेक्निकल) के लिए 10वीं पास के साथ रेडियो इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
क्या है आयु सीमा?
सब-इंस्पेक्टर (रेडियो/क्रिप्टो/टेक्निकल) पद के लिए उम्मीदवार की आयु 30 साल से कम होनी चाहिए। असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पद के लिए आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी। आरक्षित वर्ग के पूर्व-कर्मचारियों को आयु सीमा में 6 से 8 साल, ग्रुप B और C के पूर्व कर्मचारियों को 3 साल की छूट मिलेगी।
कितना मिलेगा वेतन?
रेडियो, क्रिप्टो, सिविल और टेक्निकल विभाग में सब-इंस्पेक्टर ग्रुप B के पद हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 6 के अनुसार, 35,400 से 1,12,400 रुपये वेतन दिया जाएगा। टेक्निकल और ड्रॉफ्ट्समैन असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर ग्रुप C के पद हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 5 के अनुसार, 29,200 से लेकर 92,300 रुपये वेतन दिया जाएगा। दोनों ही ग्रुप के चयनित उम्मीदवारों को मकान किराया भत्ता, परिवहन भत्ता, यूनिफॉर्म भत्ता और निशुल्क मेडिकल सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
आवेदन शुल्क कितना है?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां 'ग्रुप B-ग्रुप C सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भर्ती' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पंजीकरण कर आवेदन फॉर्म भरें। सामान्य, EWS और OBC वर्ग को सब-इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने के लिए 200 रुपये और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा। SC, ST वर्ग, पूर्व सैनिकों और सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शून्य है।
कब आयोजित होगी परीक्षा?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षण, शारीरिक मानक परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। कंप्यूटर आधारिक परीक्षा 24 जून और 25 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड 13 जून को आने की संभावना है। लिखित परीक्षा मध्य प्रदेश, सिक्किम, तेलंगाना, राजस्थान, पंजाब, नागालैंड, मणिपुर, महाराष्ट्र, केरल, आंध्रप्रदेश, असम, दिल्ली, गोवा, गुजरात जैसे राज्यों में आयोजित होगी। परीक्षा में रीजनिंग, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल होंगे।