12 लाख छात्रों को फ्री ई-लर्निंग कूपन बांटेगी सरकार, इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
क्या है खबर?
ऐसे छात्र जो नौकरी पाने के लिए खुद को बेहतर रूप से तैयार करना चाहते हैं और अपनी स्किल को अपग्रेड करना चाहते हैं, उनके लिए एक अच्छा मौका है।
शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल एजूकेशन एलाइंस टेक्नोलॉजी (NEAT) के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को 12 लाख ई-लर्निंग कूपन वितरित करने का फैसला लिया है।
इसके लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने विभिन्न प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर NEAT पोर्टल शुरू किया है।
जानकारी
सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों का मिलेगा फ्री ई-कूपन
इस पोर्टल पर अनुसूचति जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को फ्री ई-कूपन मिलेंगे। हालांकि, यह सुविधा सिर्फ उन्हीं छात्रों के लिए है जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय आठ लाख रुपये से अधिक नहीं है।
रजिस्ट्रेशन
कौनसे छात्र कर सकते हैं इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन?
ई-कूपन की सुविधा का लाभ AICTE से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले बच्चों के साथ-साथ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) और दूसरे संस्थानों से जुड़ी यूनिवर्सिटी, कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे भी ले सकते हैं।
पब्लिक, प्राइवेट, पार्टनरशिप (PPP) मोड में शुरू किए गए NEAT पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर कोई भी छात्र पढ़ाई कर सकता हैं।
बता दें कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का मौका 2 जनवरी, 2022 तक है।
ई-कूपन
फ्री ई-कूपन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
फ्री ई-कूपन प्राप्त करने के लिए छात्रों को www.internship.aicte-india.org पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को अपने विश्वविद्यालय, कॉलेज या संस्था की जानकारी भरनी होगी।
इसके लिए छात्रों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी और प्रीफ्रेंस के आधार पर तीन पाठ्यक्रम की दर्ज करनी होगी।
इन सब जानकारियों को भरने के बाद छात्र के पास जिस वर्ग का सर्टिफिकेट है, उसे अपलोड कर दें।
इस रजिस्ट्रेशन के बाद छात्र को फ्री कूपन मिलेगा या नहीं, उसकी जानकारी मिल जाएगी।
उद्देश्य
क्या है NEAT का उद्देश्य और कब मिलेंगे कूपन?
NEAT का उद्देश्य विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अध्यापन से संबंधित सर्वश्रेष्ठ तकनीकी उत्पादों को एक मंच पर लाना है।
शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करने वाले प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रम को इस पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे ज्यादा रोजगार देने वाले क्षेत्रों से संबंधित ई-सामग्री विद्यार्थियों को उपलब्ध हो सके।
बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की तरफ से 3 जनवरी, 2022 को यह कूपन लांच किए जाएंगे और फिर छात्रों को वितरित किए जाएंगे।