घर बैठे-बैठे इन फ्री ई-लर्निंग कोर्सेस से करें UPSC, GATE और बैंकिंग की तैयारी
क्या है खबर?
हाल ही में भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने 49 फ्री ई-लर्निंग कोर्सेस लॉन्च किए थे।
कोरोना वायरस (Covid- 19) के कारण हुए लॉकडाउन में सभी लोग घर पर रहने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में AICTE छात्रों को घर बैठे-बैठे पढ़ने की सुविधा दे रहा है।
इन कोर्सेस में कई कोर्स ऐसे हैं, जिनकी मदद से छात्र संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), बैंकिंग और ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) की तैयारी कर सकते हैं।
तैयारी
कर सकते हैं UPSC, GATE और बैंकिंग की तैयारी
बता दें कि लॉन्च हुए 49 कोर्सेस में से कुछ कोर्सेस कम्यूनिकेशन स्किल में सुधार करने के लिए हैं। वहीं कई कोर्सेस UPSC, GATE और बैंकिंग आदि के लिए हैं।
तकनीकी शिक्षा नियामक का कहना है कि इन कोर्सेस को लॉन्च करने का उद्देश्य छात्रों में स्किल्स को डेवलप कर कॉरपोरेट जॉब के लिए तैयार करना है।
इन कोर्सेस के माध्यम से आपको 50 घंटे का चैट बेस्ड इंटरएक्टिव ऑडियो विजुअल कंटेंट मिलेगा।
कोर्सेस
इन कोर्सेस से करें तैयारी
AICTE ने कहा, "इंट्रोडक्शन टू बैंकिंग और इंट्रोडक्शन टू UPSC ऐसे कोर्सेस हैं जो अच्छे स्टडी मैटेरियल के साथ बैंकिंग और UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए तैयार किए गए हैं।"
इन कोर्सेस के माध्यम से सिविल सेवा में आने वाले NCERT के कॉन्सेप्ट को अच्छी तरह से समझा जा सकता है।
लॉकडाउन के कारण सभी छात्र घर पर ही पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में छात्रों के लिए ये कोर्स काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
वीडियो सेशन
उपलब्ध हैं 100-100 घंटे के वीडियो सेशन
GATE की तैयारी के लिए इंजीनियरिंग की प्रत्येक ब्रांच के मुख्य विषयों का 100-100 घंटे का वीडियो सेशन जारी किया गया है।
ऑफर किए गए 49 कोर्सेस में डिप्लोमा कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स और स्किल कोर्स शामिल हैं। कई कोर्सेस विशेष स्ट्रीम के छात्रों के लिए भी हैं।
सभी कोर्स अलग-अलग कंपनियों द्वारा ऑफर किए जा रहे हैं।
इन कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 15 मई, 2020 है।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
ऑफर किए जा रहे कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
उसके बाद होम पेज पर 49 ई-लर्निंग कोर्सेस के लिए दिए गए लिंक पर टैप करें।
अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें सभी कोर्सेस के लिए लिंक दिया गया है। आपको जिस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना है, उस पर टैप करें।
इसके बाद Learn for Free during Covid shut down पर टैप कर रजिस्ट्रेशन करें।
जानकारी
यहां से करें रजिस्ट्रेशन
अगर आप GATE की तैयारी के लिए उपलब्ध कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो यहां टैप करें। इंट्रोडक्शन टू UPSC के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए यहां और इंट्रोडक्शन टू बैंकिंग के लिए यहां टैप करें।