JEE एडवांस्ड 2021 की तारीख का हुआ ऐलान, 3 जुलाई को होगी परीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की आगामी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान करने के बाद आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने 2021 में होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड की तारीख की भी घोषणा कर दी है। इसके साथ ही पोखरियाल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में प्रवेश लेने के लिए पात्रता के बारे में भी जानकारी दी है। पोखरियाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से JEE एडवांस्ड की तारीख की घोषणा की है।
कब होगी परीक्षा?
पोखरियाल ने घोषणा कर बताया कि इस साल JEE एडवांस्ड का आयोजन IIT खड़कपुर द्वारा किया जाएगा। इसका आयोजन 3 जुलाई, 2021 को होगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 75 प्रतिशत नंबर के पात्रता मापदंड को इस साल के लिए हटा दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि IIT में प्रवेश के लिए 12वीं में 75 प्रतिशत नंबर होना अनिवार्य है, लेकिन इसे इस साल के लिए हटा दिया गया है।
पोखरियाल ने छात्रों को दी शुभकामनाएं
पोखिरियाल ने JEE एडवांस्ड 2021 में शामिल होने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परीक्षा होने में अभी काफी समय है और छात्र जुलाई तक आराम से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
कोरोना वायरस के कारण परीक्षा में हुई देरी
वैसे आमतौर पर JEE एडवांस्ड की तारीख का ऐलान सितंबर में और परीक्षा का आयोजन मई में किया जाता है, लेकिन इस साल दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस महामारी के कारण इसमें देरी हो गई है। पिछले साल दिसंबर में ही पोखरियाल ने इस बात की जानकारी दे दी थी कि JEE एडवांस्ड का आयोजन हर साल की तरह 2021 में भी किया जाएगा। हालांकि, तारीखों की घोषणा आज की गई है।
क्या है JEE एडवांस्ड?
JEE एडवांस्ड एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इसके माध्यम से देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों जैसे IITs आदि में प्रवेश दिया जाता है। इसमें शामिल होने के लिए 12वीं पास उम्मीदवार को पहले JEE मेन देना होता है। उसके बाद उसमें पास छात्रों को JEE एडवांस्ड में शामिल होने दिया जाता है। फिर इसमें उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त की गई रैंक के आधार पर उन्हें टॉप इंजीनिरिंग कॉलेज में प्रवेश मिलता है।
JEE मेन के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया
बता दें कि JEE मेन 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिसंबर, 2020 में ही शुरू हो गई थी और इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी है। फीस जमा करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी तय की गई है। परीक्षा का आयोजन चार सेशन्स में होगा। पहला सेशन 23 फरवरी से, दूसरा 15 मार्च से, तीसरा 27 अप्रैल से और चौथा 24 मई से शुरू होगा।