Page Loader
बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं परीक्षा के नतीजे जारी, वैशाली के सुधीर बने BPSC टॉपर
बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं परीक्षा में 685 उम्मीदवार सफल

बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं परीक्षा के नतीजे जारी, वैशाली के सुधीर बने BPSC टॉपर

लेखन तौसीफ
Aug 04, 2022
01:25 pm

क्या है खबर?

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 66वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए हैं। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार नेे जानकारी देते हुए कहा कि कुल 689 पदों पर नियुक्ति के लिए 685 उम्मीदवार सफल हुए हैं। ऐसे उम्मीदवार जो मुख्य परीक्षा में पास होने के बाद साक्षात्कार में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।

इंजीनियरिंग

IIT कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग कर चुके हैं टॉपर सुधीर

BPSC की परीक्षा में पहली रैंक हासिल करने वाले वैशाली महुआ के सुधीर कुमार ने IIT कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। 2019 में पासआउट होने के बाद वह गांव में ही IIT की तैयारी कर रहे छात्रों को पढ़ाते थे। वे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा की भी तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि भविष्य में उनका चयन UPSC में होने पर वे बिहार में ही सेवा देना चाहते हैं।

BPSC

BPSC नतीजों में इंजीनियरिंग कर चुके छात्रों का जलवा

बता दें कि जहां वैशाली के सुधीर BPSC के टॉपर बने हैं तो वहीं अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श दूसरे टॉपर और मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा तीसरे टॉपर बने हैं। कुल 685 सफल उम्मीदवारों में से 25 दिव्यांग और 13 स्वतंत्रता सेनानी आश्रित भी हैं। नवभारत टाइम्स के मुताबिक, इस बार परीक्षा में इंजीनियरिंग के छात्रों का दबदबा रहा है और टॉप 10 उम्मीदवारों में सबसे अधिक बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) कर चुके छात्र हैं।

आयोजन

प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन कब हुआ था?

BPSC की ओर से इस परीक्षा के लिए 28 सितंबर से 28 अक्टूबर, 2020 तक आवेदन मांगे गए थे। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर, 2020 को हुआ था जिसमें 2.80 लाख उम्मीदवार शामिल हुए और कुल 8,997 सफल हुए। वहीं BPSC मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 से 31 जुलाई, 2021 को हुआ और इसमें 1,828 उम्मीदवार सफल हुए। इसके बाद साक्षात्कार का आयोजन मई, जून और जुलाई, 2022 को विभिन्न तिथियों पर हुआ था।

नतीजे

ऐसे डाउनलोड करें नतीजे

सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर फाइनल रिजल्ट 66वीं CCE वाले लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक नए PDF के रूप में रिजल्ट खुलेगा। इसके बाद रिजल्ट में अपने नाम को ढूढ़ें। लिस्ट में नाम होने पर रिजल्ट का PDF डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।