
CISCE ने नवंबर में होने वाली सेमेस्टर-1 परीक्षाओं को लेकर जारी किए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
क्या है खबर?
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इस शैक्षणिक वर्ष में परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
CISCE के मुताबिक ICSE (10वीं कक्षा) सेमेस्टर-1 की परीक्षाएं 29 नवंबर से शुरू होगी और 16 दिसंबर, 2021 को समाप्त होगी। वहीं ISC (12वीं कक्षा) की परीक्षाएं 22 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर, 2021 को समाप्त होगी।
बता दें कि परीक्षाओं के दौरान छात्रों से मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस (MCQ) आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
दिशा-निर्देश
10वीं-12वीं कक्षा के छात्रों के लिए जारी किये गए दिशा-निर्देश
CISCE ने कहा है कि प्रत्येक उम्मीदवार को नवंबर/दिसंबर 2021 में आयोजित होने वाली टर्म-1 परीक्षा और मार्च/अप्रैल 2022 में आयोजित होने वाली सेमेस्टर-2 परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।
उम्मीदवारों को इन परीक्षाओं से पहले अपने संबंधित स्कूल से अपने प्रवेश पत्र प्राप्त कर लेने चाहिए।
परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा हाल में पांच मिनट पहले बैठ जाना चाहिए और सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए जो पेपर के शीर्ष पर दिए जा सकते हैं।
लेख
छात्र केवल निली/काली स्याही का प्रयोग करें
छात्रों को दिए गए स्थान में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका के ऊपर अपना यूनीक आईडी नंबर और इंडेक्स नंबर लिखना होगा।
जितनी भी जानकारी लिखनी है उसे आप केवल काली या नीली स्याही के पेन से ही लिखें।
परिणाम के समय सभी उपस्थित उम्मीदवारों को एक कंप्यूटर द्वारा जारी मार्कशीट दी जाएगी।
इस मार्कशीट में केवल सेमेस्टर-1 परीक्षा के प्राप्त अंकों की जानकारी मिलेगी।
डाटा
छात्रों को OMR शीट पर उत्तर नहीं भरने होंगे
10वीं और 12वीं के छात्रों को OMR शीट पर उत्तर नहीं भरने होंगे। इसके लिए उन्हें प्रश्न-उत्तर पुस्तिका दी जाएगी, जिसमें प्रश्न के आगे ही उन्हें सही उत्तर को बताना होगा। ICSE और ISC के छात्र अधिकारिक नोटिफिकेशन पर पूरी जानकारी ले सकते हैं।
समय
कितनी देर की होगी परीक्षा?
डेटशीट के अनुसार, ICSE (10वीं कक्षा) की परीक्षा एक घंटे से 1.5 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी, जो कि विषय पर निर्भर करता है। हालांकि, ISC (12वीं कक्षा) की परीक्षा सभी पेपरों के लिए 1.5 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी।
इस वर्ष परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी और छात्रों को बताए गए समय के अनुसार अपने स्कूलों में रिपोर्ट करना होगा।
बता दें कि परीक्षाएं छात्रों के संबंधित स्कूलों में आयोजित की जाएंगी।