Page Loader
ICSE, ISC Results 2019: घोषित हुए नतीजे, यहां से जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट

ICSE, ISC Results 2019: घोषित हुए नतीजे, यहां से जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट

May 07, 2019
03:39 pm

क्या है खबर?

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) और इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (ICSE) बोर्ड के रिजल्ट आज यानी 07 मई, 2019 को घोषित कर दिए हैं। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र CISCE का आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही छात्र SMS के द्वारा भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आइए जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट।

पुर्नमूल्यांकन की प्रक्रिया

कब से शुरू होगी पुर्नमूल्यांकन की प्रक्रिया

रिजल्ट जारी होने बाद अगर आप अपने नंबर से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप पुर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप रिजल्ट जारी होने के सात दिन के अंदर काउंसिल के पोर्टल पर जाकर पुर्नमूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पिछले साल रिजल्ट की घोषणा 14 मई, 2018 को की गई थी। इस बार रिजल्ट जल्दी जारी किया जा रहा है। पिछले साल ICSE का रिजल्ट 98.51 प्रतिशत और ISC का रिजल्ट 96.21 प्रतिशत रहा था।

रिजल्ट

कैसे देखें अपना रिजल्ट

छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर सबमिट करें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। आपना रिजल्ट SMS के जरिए देखने के लिए ICSE के साथ अपना 7 नंबरों का यूनिक कोड लिखकर 09248082883 नंबर पर भेज दें।

जानकारी

यहां से देखें रिजल्ट

छात्र इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) और इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) बोर्ड 2019 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें।