Page Loader
ICSE, ISC Exam 2019: 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड

ICSE, ISC Exam 2019: 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड

Jan 24, 2019
07:50 pm

क्या है खबर?

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE 10वीं और ISC 12वीं परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र एडमिट कार्ड में परीक्षा से संबंधित विवरण देख सकते हैं। बोर्ड ने डाक द्वारा भारत भर के स्कूलों के प्रिंसिपलों को यूजर आईडी और पासर्वड के साथ एडमिट कार्ड प्रदान कर दिए हैं। आइए जानें क्या है परीक्षा का शेड्यूल।

परीक्षा शेड्यूल

क्या है परीक्षा शेड्यूल

ICSE 10वीं की परीक्षा 22 फरवरी, 2019 से शुरू हो जाएंगी, जबकि ISC 12वीं की परीक्षाएं 04 फरवरी, 2019 से शुरू होंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2019 से जो छात्र काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) को पास नहीं कर पाएंगे, उन्हें परीक्षा पास करने का दूसरा मौका भी मिलेगा। CISCE द्वारा संचालित स्कूलों के प्रिंसिपल अपने स्कूल के छात्रों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड

किन छात्रों को मिलेंगे एडमिट कार्ड

प्रिंसिपल उन छात्रों को एडमिट कार्ड सौंप सकते हैं जो 2019 परीक्षा में बैठने के मानदंडों को पूरा करते हैं। सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद छात्रों को ISCE एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। पिछले साल ISC परीक्षा के लिए 73,633 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 39,703 लड़के और 33,930 लड़कियां थीं। 12वीं परीक्षा के लिए कुल 73, 633 छात्र उपस्थित हुए। किसी भी छात्र को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जानकारी

यहां से देखें पूरा शेड्यूल

उम्मीदवार पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक से भी इपनी परीक्षा के शेड्यूल देख सकते हैं। ICSE परीक्षा शेड्यूल देखन के लिए यहां क्लिक करें। ISC परीक्षा शेड्यूल देखन के लिए यहां क्लिक करें