राजस्थान में हजारों पदों पर होगी कांस्टेबल भर्ती, जानें कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
दिवाली से पहले राजस्थान सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। राजस्थान पुलिस ने शुक्रवार को कांस्टेबल के 4,438 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर, 2021 से शुरू होगी और 3 दिसंबर, 2021 तक चलेगी। परीक्षा की संभावित तारीख दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 बताई जा रही है। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PTI) से किया जाएगा।
कांस्टेबल पद के लिए क्या योग्यता चाहिए?
राज्य पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है। आरएसी व एमबीसी बटालियन (बैंड सहित) कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है। पुलिस दूरसंचार पद के लिए फिजिक्स व मैथ्स के साथ साइंस में 12वीं पास होना चाहिए। कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन के पास एक वर्ष पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस हो।
महिलाओं और पुरूषों की शारीरिक योग्यता क्या है?
शारीरिक योग्यता कि बात करें तो पुरुष उम्मीदवार के लिए लंबाई 168 सेमी, सीना बिना फुलाए 81 सेमी, फुलाकर के बाद 86 सेमी होना चाहिए, वहीं महिला उम्मीदवार के लिए लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए और वजन 47.5 किलोग्राम होना चाहिए।
परीक्षा पास करने के लिए कितने नम्बर चाहिए?
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 में लिखित परीक्षा करवाए जाने की संभावना जताई गई है। 150 अंकों की होने वाली लिखित परीक्षा में सामान्य और OBC के अभ्यर्थियों को कम से कम 40 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 36 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही फिजिकल टेस्ट के लिए चुना जाएगा।
शारीरिक दक्षता और आवेदन शुल्क
शारीरिक दक्षता परीक्षा में कांस्टेबल पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में पांच किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। सामान्य/राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के OBC/MBC वर्ग के लिए 500 रुपये फीस है, वहीं OBC, राजस्थान के नॉन-क्रीमी लेयर के OBC, MBC, SC/ST, सहरिया, सामान्य और OBC/MBC वर्ग के आवेदक जिनकी पारिवारिक सालाना आय 2.50 लाख से कम है उनके लिए 450 रुपये फीस होगी।
राजस्थान पुलिस में भर्ती होने के लिए कैसे आवेदन करें?
पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए SSO ID का बना होना जरूरी है। अगर किसी की SSO ID नहीं बनी हुई है तो वे www.sso.rajasthan.gov.in पर जाकर फ्री में SSO ID बना सकते हैं। नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से निर्धारित फीस जमान करके www.recruitment2.rajasthan.gov.in पर खुद आवेदन भर सकते हैं। राजस्थान पुलिस भर्ती के बारे में अधिक जानने के लिए आप अधिकारिक नोटिफिकेशन पर जा सकते हैं।