
CISCE: अप्रैल के अंतिम सप्ताह से शुरू होंगी कक्षा 10 और 12 की टर्म-2 परीक्षाएं
क्या है खबर?
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की तरफ से ICSE (10वीं कक्षा) और ISC (12वीं कक्षा) की टर्म-2 बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है।
CISCE ने टर्म-1 परीक्षा के नतीजे जारी करने के एक हफ्ते बाद सोमवार को कहा कि टर्म-2 की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल के अंतिम सप्ताह से आयोजित की जाएंगी।
बोर्ड ने कहा कि जल्द ही इन परीक्षाओं का टाइम टेबल भी जारी किया जाएगा।
सिलेबस
छात्रों को सिलेबस पूरा करने के लिए मिलेगा भरपूर समय
CISCE के चीफ एग्जीक्यूटिव और सेक्रेटरी गैरी अराथून ने बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजते हुए कहा कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में टर्म-2 परीक्षा शुरू होने से स्कूलों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को तैयारी के लिए पूरा समय मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा, "स्कूलों को टर्म-2 का संशोधित सिलेबस पूरा कराने के साथ-साथ उसका रिवीजन कराने के लिए भी पर्याप्त समय मिलेगा जिससे परीक्षार्थियों की तैयारी ठीक हो सके।"
प्री-बोर्ड परीक्षाएं
मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएं प्री-बोर्ड परीक्षाएं- CISCE
प्री-बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में परिषद ने नोटिस में लिखा है, "स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वे ICSE और ISC उम्मीदवारों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाएं तब तक आयोजित न करें, जब तक कि पाठ्यक्रम को पूरी तरह से संशोधित और पूरा नहीं किया जाता।"
CISCE ने कहा कि प्री-बोर्ड परीक्षाएं मार्च के अंत और अप्रैल के बीच आयोजित की जानी चाहिए।
परिणाम
टर्म-1 परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर चुका है CISCE
बता दें कि CISCE ने 7 फरवरी, 2022 को ISC और ICSE टर्म-1 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए थे।
CISCE इस साल दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित कर रहा है।
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले साल बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं और छात्रों का मूल्यांकन वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड पर किया गया था।
ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इस कारण CBSE और CISCE ने इस साल बोर्ड परीक्षाओं को दो भागों में कराने का निर्णय लिया है।
CBSE
CBSE ने भी घोषित की टर्म-2 परीक्षाओं की तिथि
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) भी कक्षा 10 और 12 की टर्म-2 परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर चुका है।
CBSE के मुताबिक, टर्म-2 परीक्षाएं 26 अप्रैल से आयोजित होंगी।
हालांकि, CBSE ने 30 नवंबर से 22 दिसंबर के बीच आयोजित की गई टर्म-1 परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा नहीं की है।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये नतीजे 16 फरवरी को जारी हो सकते, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।