IBPS क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) के माध्यम से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में क्लर्क के पदों पर भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस भर्ती के लिए 7 से 27 जून तक आवेदन मांगे गए थे। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया थे, वे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
14 अगस्त को होगा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन
IBPS क्लर्क भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 14 अगस्त को पूरे देश में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 14 अगस्त तक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। इस भर्ती अभियान के माध्यम से क्लर्क के 4,483 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
परीक्षा पैटर्न क्या होगा?
यह परीक्षा 80 अंकों की होगी और इसमें 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा। IBPS के मुताबिक, इस ऑनलाइन परीक्षा में वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न होंगे और पेपर में अंग्रेजी और संबंधित राज्य में लागू भाषा में प्रश्न होंगे। बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी और गलत जवाब देने पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।
IBPS के सैंपल प्रश्न पत्र से समझें परीक्षा पैटर्न
प्रारंभिक परीक्षा देने से पहले उम्मीदवारों को सुझाव दिया जाता है कि वे IBPS की तरफ से जारी किए गए इस नोटिफिकेशन में दिए गए सैंपल प्रश्न पत्र देख लें। इससे उन्हें परीक्षा पैटर्न समझने में आसानी होगी।
परीक्षा केंद्र पर ये दस्तावेज ले जाने जरूरी
बता दें कि परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है। इसी के साथ उम्मीदवार अपने साथ वही पासपोर्ट आकार का फोटो लेकर जाएं जो आवेदन फॉर्म में अपलोड की थी। परीक्षा केंद्र पर दोनों फोटो का मिलान किया जाएगा। इसके साथ ही आधार कार्ड या अन्य किसी फोटो पहचान प्रमाण की ओरिजनल कॉपी और एक फोटोकॉपी भी परीक्षा केंद्र पर लेकर जानी होगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले IBPS की वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं। अब होम पेज पर 'Click here to Download Online Preliminary Exam Call Letter for CRP-RRBs-XI-Office Assistants' लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करने पर एक पेज ओपन होगा। अब यहां इस भर्ती से संबंधित लिंक पर दोबारा क्लिक करें। इसके बाद एक लॉगिन खुल जाएगा जहां आपको आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी। अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नजर आएगा। इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।