CGBSE Result 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किए कक्षा 10 और 12 के नतीजे
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की परीक्षा मार्च में हुई थी और इनका समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे के बीच था। जो छात्र CGBSE की तरफ से आयोजित की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वह अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।
परीक्षा का आयोजन कब हुआ था?
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 10 के लिए 3 मार्च से 23 मार्च, 2022 तक और कक्षा 12 के लिए 2 मार्च से 30 मार्च, 2022 तक परीक्षा का आयोजन किया था।
6 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा
बोर्ड के मुताबिक, कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 2,93,685 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 2,89,808 छात्र रेग्युलर और 3,617 छात्र प्राइवेट थे। कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 3,80,027 छात्र शामिल हुए थे। पिछले साल कक्षा 12 में 97.43 प्रतिशत और कक्षा 10 में 100 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
टॉपर्स को राज्य सरकार देगी हेलीकॉप्टर राइड
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ दिन पहले बलरामपुर जिले के राजपुर में एक प्रेस वार्ता के दौरान ऐलान किया था कि कक्षा 10 और 12 में टॉप करने वाले छात्रों को सरकार अपनी तरफ से हेलीकाप्टर राइड देगी। इन संबंध में घोषणा करते हुए उन्होंने कहा था, "यह हेलीकॉप्टर राइड सभी जिला स्तर के टॉपर्स को उपलब्ध कराई जाएगी। इससे अन्य बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा और उनके सपनों को उड़ान मिलेगी।"
छात्र ऐसे देखें छत्तीसगढ़ बोर्ड के नतीजे
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10 या कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाएं। इसके बाद बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। अब छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। रिजल्ट देखने के बाद छात्र भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।