
GSEB Result 2022: गुजरात बोर्ड ने कक्षा 12 साइंस स्ट्रीम और GUJCET के नतीजे घोषित किए
क्या है खबर?
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) कक्षा 12 की साइंस स्ट्रीम और गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) के नतीजे आज यानि 12 मई को घोषित कर दिए गए हैं।
कक्षा 12 के कॉमर्स और आर्ट स्ट्रीम के परिणाम के लिए अभी तक कोई तारीख घोषित नहीं की गई है।
जो उम्मीदवार कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा या GUJCET में शामिल हुए थे, वे GSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं।
परीक्षा
कक्षा 12 की परीक्षा का आयोजन कब हुआ था?
गुजरात बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा का आयोजन 28 मार्च से 8 अप्रैल के बीच किया गया था।
बता दें कि साइंस स्ट्रीम में 2021 में कुल 1.4 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इस बार 33,000 छात्रों की संख्या कम रही।
कक्षा 12 की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में राज्य के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कोरोना वायरस गाइडलाइंस का पालन करते हुए आयोजित की गईं थीं।
गुजरात
गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन कब हुआ था?
गुजरात के विभिन्न डिप्लोमा, डिग्री, इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के लिए गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2022 का आयोजन 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया था।
इसके बाद कल यानि 11 मई को फाइनल उत्तर कुंजी जारी की गई थी।
बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा के लिए 25 जनवरी से लेकर 9 फरवरी के बीच आवेदन प्रक्रिया चली थी।
तरीका
कक्षा 12 के नतीजे कैसे डाउनलोड करें?
कक्षा 12 की साइंस स्ट्रीम के नतीजे देखने के लिए छात्र-छात्राएं गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर नजर आ रहे 'GSEB Gujarat HSC Result 2022' के लिंक पर क्लिक करें।
अब यहां मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
अब छात्र के नतीजे उसकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
अंत में छात्र अपने नतीजे की कॉपी को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकलवा लें।
GUJCET का तरीका
GUJCET के नतीजे कैसे डाउनलोड करें?
GUJCET के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर दिख रहे GUJCET रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
अब उम्मीदवार अपना रोल नंबर या सीट नंबर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद GUJCET का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
अब इस परिणाम को डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।