इन जगहों पर नवंबर में होगी CBSE की कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 की परीक्षाओं के लिए अधिक ठंढ पड़ने वाले क्षेत्र के स्कूलों के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। इस बार शीतकालीन-बाध्य स्कूलों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं और इंटर्नल एसेसमेंट नवंबर, 2022 से कराई जाएंगी। इन परीक्षाओं से संबंधित नोटिफिकेशन CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है।
शीतकालीन-बाध्य स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं जल्दी कराने का क्या कारण है?
बता दें कि बोर्ड की तरफ से ये कक्षा 10 और कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जल्दी कराने का फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि शीतकालीन-बाध्य स्कूलों के जनवरी के महीने में बंद रहने की उम्मीद है। ऐसे में CBSE ने फैसला किया है कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं को समय पर करवा लिया जाए, ताकि फाइनल यानी लिखित परीक्षाओं के दौरान परीक्षा कार्यक्रम में गड़बड़ी ना हो।
15 नवंबर से शुरू होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं
CBSE के आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, शीतकालीन-बाध्य स्कूलों के लिए कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट की शुरुआत 15 नवंबर से होगी और ये 14 दिसंबर को खत्म हो जाएंगी। हालांकि, बोर्ड ने कहा है कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान विशेष रूप से शीतकालीन-बाध्य स्कूलों के लिए किया गया है। नियमित सत्र वाले स्कूलों का इससे कोई संबंध नहीं हैं।
छात्रों की संख्या अधिक होने पर परीक्षाओं को एक से अधिक पारी में कराने के आदेश
बोर्ड ने सभी शीतकालीन-बाध्य स्कूलों को यह भी निर्देश दिया है कि सभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट के नंबर प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू होने की तारीख से एक साथ अपलोड किए जाएं। इसके साथ ही बोर्ड ने स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि अगर छात्रों की संख्या 20 से अधिक है तो परीक्षा एक दिन में दो या तीन पारियों में आयोजित की जानी चाहिए।
फरवरी में शुरू होंगी CBSE की लिखित परीक्षाएं
बता दें कि इस शैक्षणिक सत्र के छात्रों के लिखित पेपर फरवरी, 2023 में ही शुरू हो जाएंगे। बोर्ड का प्रयास है कि इसे अप्रैल, 2023 से पहले समाप्त करा लिया जाए। इस संबंध में बोर्ड परीक्षाओं की विस्तृत डेट शीट जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। CBSE की ओर से आगे इस संबंध में और ज्यादा जानकारी साझा किए जाने की संभावना है इसलिए आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in को चेक करते रहें।
न्यूजबाइट्स प्लस
कोरोना वायरस महामारी के चलते CBSE का पूरा कैलेंडर गड़बड़ हो गया था। इस बार की परीक्षाएं देरी से हो पाई थीं जिसकी वजह से नतीजे जुलाई के आखिर में जारी हुए और अब छात्रों को ग्रेजुएशन में एडमिशन के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब बोर्ड दोबारा अपना कैलेंडर दुरुस्त करने में लगा है ताकि अगले शैक्षणिक सत्र से सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल सकें।