CTET परीक्षा के प्री-एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2021 का प्री-एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में 16 दिसंबर, 2021 से 13 जनवरी, 2022 के बीच आयोजित की जाएगी। CBSE ने फिलहाल 16 से 31 दिसंबर, 2021 तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी किए हैं।
दो फेज में जारी होंगे CTET एडमिट कार्ड
बता दें कि 16 से 31 दिसंबर, 2021 तक की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी दो फेज में जारी हो रहे हैं। वेबसाइट पर जारी हुए प्री-एडमिट कार्ड में परीक्षा का शहर और तारीख की जानकारी दी गई है, वहीं परीक्षा सेंटर और शिफ्ट टाइम की जानकारी परीक्षा से दो दिन पहले फाइनल एडमिट कार्ड में जारी की जाएगी। परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार CTET की अधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर नजर बनाए रखें।
CTET का परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?
CTET के अंतर्गत दो तरह के पेपर का आयोजन किया जाना है। पेपर-I का आयोजन उनके लिए होता है जो कक्षा एक से पाँच तक के छात्रों को पढ़ाने के इच्छुक हैं। जो कक्षा छह से आठ के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें पेपर- II के लिए उपस्थित होना होता है। CTET पेपर-II में पांच खंड होते हैं। इसमें भाषा-I, भाषा-II, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान, गणित और विज्ञान के प्रश्न होंगे।
CTET परीक्षा से पहले इन बातों को जरूर पढ़ लें
जो उम्मीदवार 16 दिसंबर से CTET की परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं, वह अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से शुरू होगी और दोपहर 12 बजे तक चलेगी। जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी और शाम 5 बजे खत्म होगी। बता दें कि उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
CTET परीक्षा के लिए कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
सबसे पहले उम्मीदवार को CTET की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाना होगा। उम्मीदवार होमपेज पर उपलब्ध 'CTET Admit Card 2021' लिंक पर क्लिक करें। अब आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद 'CTET Admit Card 2021' लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें। CTET 2021 परीक्षा के लिए उम्मीदवार सीधे इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या हो तो इन नंबरों पर करें संपर्क
जिन उम्मीदवारों के CTET एडमिट कार्ड 2021 में कोई गड़बड़ी है, वे इसे ठीक करने के लिए अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। वे Directorctet@gmail.com / ctetjuly20@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं और सामान्य पूछताछ के लिए 011-22240112 पर कॉल कर सकते हैं।