CBSE: इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं का कोई छात्र नहीं होगा फेल, जानें वजह
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म-1 बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्रों को बड़ी राहत देते हुए किसी भी छात्र को फेल नहीं करने का फैसला किया है। CBSE ने पहली बार मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) के आधार पर दोनों कक्षा के छात्रों के लिए परीक्षाएं आयोजित की थी। यह खबर खासकर उन छात्रों के लिए अच्छी है, जो पहली बार इस तरह की बोर्ड परीक्षा में बैठे और उन्हें यह प्रणाली कठिन लगी।
टर्म-1 परीक्षा की मार्कशीट नहीं जारी करेगा CBSE
दो बोर्ड परीक्षा सिस्टम की शुरुआत छात्रों के लिए नई थी। MCQ पर आधारित टर्म-1 की परीक्षा में स्टेप-मार्किंग के लिए भी जगह नहीं थी। फिर कई छात्रों ने यह भी चिंता जताई थी कि इस साल की बोर्ड परीक्षा रेगुलर एग्जाम से ज्यादा मुश्किल थी। बोर्ड के अनुसार, टर्म-1 बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में केवल नंबर होंगे और इसके लिए किसी तरह की कोई मार्कशीट नहीं जारी की जाएगी।
टर्म-2 परीक्षा के बाद फाइनल रिजल्ट तैयार करेगा CBSE
CBSE ने पहले कहा था कि छात्रों का मूल्यांकन केवल परीक्षा के लिए किया जाएगा और किसी भी छात्र को पास, फेल, रिपीटर या कंपार्टमेंट ग्रेड नहीं दिया जाएगा। CBSE ने टर्म-1 परीक्षा परिणामों के लिए स्कूलों को आंतरिक मूल्यांकन के साथ-साथ बोर्ड के लिए अंक इकट्ठा करने के लिए कहा था। मार्च-अप्रैल 2022 में टर्म-2 की परीक्षा पूरी होने के बाद टर्म-1, टर्म-2 और आंतरिक मूल्यांकन स्कोर को मिला कर ही छात्रों का फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
CBSE के इस फैसले से कम होगा फेलियर रेट
CBSE परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के मुताबिक, इस निर्णय से बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों की संख्या भी कम होगी, क्योंकि टर्म-1 के बाद छात्र खुद का बेहतर मूल्यांकन कर सकेंगे। भारद्वाज ने कहा कि इससे उन्हें यह पता चल सकेगा कि टर्म-2 की तैयारी के लिए उन्हें कितनी और मेहनत की जरूरत है। उन्होंने समाचार एजेंसी PTI से कहा, "फेलियर रेट कम होगा और युवाओं के पास खुद को विकसित करने के ज्यादा अवसर होंगे।"
कब घोषित होंगे CBSE टर्म-1 परीक्षा के नतीजे?
CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम जनवरी 2022 में घोषित होने की उम्मीद है। हालांकि, बोर्ड की अपनी तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि कक्षा 12 की कुछ व्यावसायिक विषय परीक्षाएं अभी चल रही हैं जो 29 दिसंबर, 2021 तक समाप्त हो जाएंगी। सूत्रों के अनुसार, CBSE द्वारा बचे हुए विषयों के पेपर का आकलन किया जा रहा है और इस समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा।
परीक्षा के दिन ही जांची जा रही था OMR शीट
CBSE ने इस साल स्कूलों से उसी दिन OMR शीट की जांच करने के लिए कहा था। हालांकि, इस बीच शिक्षकों ने OMR शीट को ऑफलाइन तरीके से चेक करने पर चिंता जताई थी। CBSE ने भी सहमति जताई थी और कहा था कि गलतियां हो सकती हैं, लेकिन बोर्ड के पास गलतियां को जांचने का तरीका है और अगर कोई गलती हुई तो उसमें सुधार किया जाएगा।
मॉक टेस्ट से शुरू कर दें टर्म-2 परीक्षा की तैयारी
टर्म-1 परीक्षा खत्म होने के बाद अब CBSE 10वीं और 12वीं के छात्रों को टर्म-2 परीक्षा का इंतजार है जो अप्रैल-मई 2022 में आयोजित होगी। इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव के साथ लिखित उत्तर भी देने होंगे। परीक्षा की डेटशीट जनवरी 2021 में जारी होने की संभावना है। इस बीच CBSE ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर सभी विषयों और चैप्टर के हिसाब से मॉक टेस्ट अपलोड कर दिए हैं। छात्र यहां से टर्म-2 परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं।