Page Loader
CBSE 12th Board Exam 2020: अंग्रेजी में अच्छा स्कोर करने के लिए ऐसे करें तैयारी

CBSE 12th Board Exam 2020: अंग्रेजी में अच्छा स्कोर करने के लिए ऐसे करें तैयारी

Jan 21, 2020
02:18 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आगामी 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी, 2020 से करने वाला है। बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा स्कोर करना बहुत जरुरी है, क्योंकि उन्हीं के आधार पर छात्रों को आगे कोर्सेस में प्रवेश दिया जाता है। अब बोर्ड परीक्षा में ज्यादा समय बाकी नहीं है और उम्मीदवारों को एक सही स्ट्रेटजी के साथ ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। आइए जानें अंग्रेजी में अच्छा स्कोर करने के लिए कैसे करें तैयारी।

#1

सेक्शन अनुसार ऐसे करें तैयारी

CBSE 12वीं अंग्रेजी पेपर के रीडिंग सेक्शन के लिए आपको पैसेज पढ़ने से पहले प्रश्न पढ़ना चाहिए। इससे आपका काफी समय बचेगा। परीक्षा से 10 दिन पहले हर रोज एक या दो पैसेज की प्रैक्टिस जरुर करें। राइटिंग और ग्रामर के लिए रिवीजन करें। प्रश्न की शुरूआत और अंत कैसे करना है, इस बात का और शब्द सीमा का ध्यान रखें। वहीं लिटरेचर के लिए सभी अध्यायों को पढ़ें और विषय व चरित्र स्केच पर अधिक ध्यान केंद्रित करें।

#2

क्लास नोट्स और NCERT किताबों से पढ़ें

उम्मीदवारों को अंग्रेजी में अच्छा स्कोर करने के लिए क्लास रुम नोट्स से और NCERT किताबों से पढ़ाई करनी चाहिए। उन्हें अधिक रेफरेंस किताबों से पढ़ाई करने से बचना चाहिए। ऐसे करने से उन्हें कन्फ्यूजन हो सकता है। हालांकि, आप एक या दो रेफरेंस किताबों से पढ़ाई कर सकते हैं। इसके साथ ही छात्रों को अपने सिलेबस को एक बार अच्छी तरह से देखना चाहिए।

जानकारी

पहले इस सेक्शन को हल करें

उम्मीदवारों को समय को मैनेज करना सीखना चाहिए। रीडिंग सेक्शन को पहले हल करें, क्योंकि इसमें बहुत समय लगता है। उसके बाद राइटिंग सेक्शन के प्रश्नों को हल करना चाहिए, क्योंकि इसमें बहुत अधिक विचार करना होता है और अंत में लिटरेचर करें।

#4

ओवर राइटिंग से बचें

छात्रों को अंग्रेजी परीक्षा के लिए अपनी हेंड राइटिंग पर जरुर ध्यान देना चाहिए। अपनी हेंड राइटिंग अच्छी करने के लिए उन्हें लिख-लिख कर पढ़ना चाहिए। इसके साथ ही छात्रों को परीक्षा में ओवर राइटिंग करने से बचना चाहिए। उन्हें पहले ही सोच लेना चाहिए कि वे किस प्रकार प्रश्न का उत्तर लिखेंगे। इससे आपकी कॉपी अच्छी और साफ दिखेगी और आप अच्छा स्कोर कर पाएंगे।

जानकारी

पिछले साल के प्रश्न पत्र और सैंपल पेपर हल करें

किसी भी परीक्षा में स्कोर करने के लिए प्रैक्टिस करना जरुरी है। छात्रों को प्रैक्टिस के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्र और सैंपल पेपर हल करने चाहिए। इससे आपको परीक्षा पैटर्न आदि के बारे में पता चलेगा और आप समय को मैनेज करना सीखेंगे।