कोरोना वायरस संकट में IIT और IIM के छात्रों को नौकरी दे रहे भारतीय स्टार्टअप्स
कई भारतीय स्टार्टअप्स इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (IITs) समेत प्रमुख इंजीनियरिंग और प्रबंधन संस्थानों से पढ़े छात्रों को नौकरी देने के लिए आगे आ रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से देश की आर्थिक स्थिति में गिरावट आई है। इसका असर छात्रों पर भी दिखाई दे रहा है। कई विदेशी कंपनियों ने छात्रों से जॉब ऑफर वापस ले लिए हैं और अब ऐसे छात्रों की मदद करने के लिए भारतीय स्टार्टअप आगे आए हैं।
नई फर्म्स कर रही इस नुकसान को भरने में मदद
द प्रिंट के अनुसार पिछले कुछ दिनों से लॉकडाउन के कारण IITs और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIMs) जैसे कॉलेजों के छात्रों से विदेशी कंपनियों द्वारा नौकरी के ऑफर वापस लेने की खबरें आ रही हैं। इसी बीच कई भारतीय संस्थानों, छात्रों और स्टार्टअप्स ने द प्रिंट से बातचीत की और बताया कि बहुत सी नई कंपनियां छात्रों के इस नुकसान को भरने में उनकी मदद कर रही हैं।
स्टार्टअप कैंपस प्लेसमेंट में ले रहे भाग
बता दें कि अब कई स्टार्टअप लगातार कैंपस प्लेसमेंट में भाग ले रहे हैं। अगर बड़ी कंपनियां नौकरी के ऑफर वापस नहीं लेतीं तो इन्हें उन प्रतिभाशाली छात्रों को भर्ती करने का मौका नहीं मिल पाता। कई स्टार्टअप छात्रों को नौकरी के कई अच्छे अवसर दे रहे हैं, जो वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए उनके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। इससे उन्हें एक अच्छा भविष्य बनाने में काफी मदद मिलेगी।
फ्रेशर्स को मिल रहे अच्छे अवसर
सूत्रों के अनुसार कुछ छात्रों को अच्छे पैकेज वाले ऑफर मिल रहे हैं। कई स्टार्टअप फ्रेशर्स को 12 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक के अवसर दे रहे हैं, जो शुरुआती स्तर के लिए बहुत अच्छे हैं।
IIT मद्रास से वापस लिए गए 16 ऑफर
IIT मद्रास के अधिकारियों के मुताबिक, इस महामारी की वजह से संस्थान से कुल 16 नौकरियों के ऑफर वापस लिए गए हैं। वहीं एक अधिकारी ने बताया कि IIT दिल्ली के छात्रों को भी इस नुकसान का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि कितने जॉब ऑफर वापस लिए गए हैं वो यह तो नहीं बता सकते, लेकिन संख्या एक से ज्यादा है। इसे देखते हुए संस्थान छात्रों के लिए अन्य विकल्पों की व्यवस्था कर रहे हैं।
मार्च के अंत से शुरू हुई यह समस्या
बता दें कि विदेशी कंपनियों द्वारा ऑफर वापस लेने की सबसे पहली घटना मार्च के अंत में सामने आई, जब अमेरिका आधारित रिसर्च फर्म गार्टनर ने IITs और IIM से अपने जॉब ऑफर वापस लिए थे। इसके बाद अन्य बड़ी कंपनियों ने भी IITs के छात्रों से नौकरी के प्रस्ताव वापस ले लिए। ऐसा दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस महामारी के कारण हुआ। भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में इसका प्रभाव दिख रहा है।
लिंक्डइन जैसे जॉब पोर्टल्स से भी कर रहे संपर्क
कई स्टार्टअप्स ने बताया कि वे लिंक्डइन जैसे जॉब पोर्टल्स के माध्यम से भी IITs से संपर्क कर रहे हैं। साथ ही इसके द्वारा कई छात्र सीधा उन से व्यक्तिगत स्तर पर संपर्क कर रहे हैं। स्टार्टअप के संस्थापकों का कहना है कि उन्हें सिर्फ IITs के छात्रों की तलाश नहीं हैं। वे दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) और पिलानी के बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITES) जैसे अन्य प्रमुख कॉलेजों के छात्रों को नौकरी के ऑफर दे रहे हैं।