
हरियाणा: 15 अगस्त के बाद दोबारा खुलेंगे स्कूल, मुख्यमंत्री खट्टर ने दी जानकारी
क्या है खबर?
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल के बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्कूलों को दोबारा खुलने को लेकर जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के बाद राज्य के सभी स्कूल और कॉलेजों को दोबारा खोला जाएगा, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण मध्य मार्च से बंद हैं।
इससे पहले राज्य सरकार जुलाई से स्कूल खोलने की तैयारी कर रही थी, लेकिन अब स्कूल 15 अगस्त के बाद ही खोले जाएंगे।
नई योजना
सबसे पहले 9वीं-12वीं के छात्रों के लिए खुलेंगे स्कूल
इससे पहले राज्य सरकार द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार जुलाई में सबसे पहले 10वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए, उसके बाद 6वीं-9वीं और अंत में पहली से 5वीं तक के छात्रों को लिए स्कूल खोले जाने थे।
वहीं अब नई योजना के अनुसार 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के स्कूल 15 अगस्त के बाद खुलेगें और नर्सरी से 8वीं तक के छात्रों की क्लासेज 31 अगस्त के बाद लगेंगी।
परीक्षा
जुलाई में होगी अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा
मनोहर लाल खट्टर ने यह भी कहा कि राज्य के कॉलेजों के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षाएं जुलाई में होंगी। वहीं पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों को उनके अंतिम सेमेस्टर या वर्ष में प्राप्त औसत नंबरों के आधार पर प्रमोट किया जाएगा।
बता दें कि ऐसा कोरोना वायरस महामारी के कारण हो रहा है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में परीक्षाएं आयोजित करना मुश्किल है।
हरियाणा बोर्ड परीक्षा
अभी तक जारी नहीं हो पाया 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट
अभी तक हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट भी जारी नहीं किया है।
हाल ही में 8 जून को रिजल्ट आने की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब साइंस की परीक्षा होने के बाद ही रिजल्ट आएगा।
आपको बता दें लॉकडाउन के कारण साइंस का पेपर नहीं हो पाया था।
लगभग 3.7 लाख छात्र 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण इस साल सभी चीजों में देरी हुई है।
स्कूल
15 अगस्त के बाद खुल सकते हैं देश के सभी स्कूल
बीते सोमवार को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने एक इंटरव्यू में बताया कि संभवतः स्कूल और कॉलेज 15 अगस्त के बाद खोले जा सकते हैं।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 15 अगस्त तक पहले हो चुकीं परीक्षाओं के साथ-साथ आगे होने वाली परीक्षाओं का रिजल्ट भी जारी करने की कोशिश की जा रही है।
इससे नए सत्र में छात्रों को प्रवेश लेने में कोई परेशानी नहीं होगी।
हरियाणा
हरियाणा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमित मामले
हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में अब तक 5,209 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 3,030 सक्रिय मामले हैं, 2,134 लोग ठीक हो चुके हैं और 45 लोगों की इसके कारण जान जा चुकी है।
हरियाणा अब संक्रमितों की संख्या के मामले में आंध्र प्रदेश से आगे निकल गया है। अनलॉक 1 लागू होने के 10 दिनों के भीतर राज्य में 3,100 नए मामले सामने आए हैं।