CTET 2020: जारी हुआ जुलाई परीक्षा का पूरा शेड्यूल, जानें कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
शिक्षक बनेन की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने जुलाई सत्र में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2020 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। CTET एक राष्ट्रीय स्तर पात्रता परीक्षा है। इसका आयोजन प्राथमिक और उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पात्रता दी जाती है। आइए जानें परीक्षा का पूरा शेड्यूल।
कब होगी परीक्षा?
CTET जुलाई 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी, 2020 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी, 2020 है। वहीं परीक्षा का आयोजन 05 जुलाई, 2020 को किया जाएगा। आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी, 2020 (दोपहर 03:30 बजे तक) है। बता दें कि CTET में दो पेपर (पेपर-1 और पेपर-2) शामिल हैं। पेपर-1 का आयोजन क्लास 1-5वीं तक और पेपर-2 6वीं-8वीं तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए होता है।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को पेपर-1/पेपर-2 के लिए 1,000 रुपये और दोनों के लिए 1,200 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। पेपर-1 के लिए उम्मीदवार ने कम से कम 50% नंबरों के साथ 12वीं पास किया हो। साथ ही उन्होंने डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन किया हो या इसके अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं पेपर-2 के लिए उम्मीदवार ने स्नातक किया हो और डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन किया हो या इसके अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
CTET 2020 परीक्षा का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होगा। परीक्षा में बहुविकल्पी प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे। परीक्षा में 150 नंबर के 150 प्रश्न होंगे, जिनके लिए दो घंटे तीस मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में कोई भी निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। CTET 2020 परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवार को परीक्षा में न्यूनतम 60% स्कोर करना होगा। बता दें कि CTET का सर्टिफिकेट पूरे सात साल के लिए मान्य होगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम और पता आदि दर्ज करें। इसके साथ ही उम्मीदवारों को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी। आवेदन का एक प्रिंट आउट जरुर निकाल लें।