LOADING...
राजस्थान: 8वीं पास वालों के लिए होम गार्ड के 2,500 पदों पर निकली भर्ती

राजस्थान: 8वीं पास वालों के लिए होम गार्ड के 2,500 पदों पर निकली भर्ती

Jun 11, 2020
11:12 am

क्या है खबर?

राजस्थान के होमगार्ड्स विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 2,000 से अधिक होम गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इससे पहले यह भर्ती प्रक्रिया 7 अप्रैल से शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इसके बारे में जानकारी देने के लिए विभाग ने एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है। भर्ती की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए यह लेख पढ़ें।

आवेदन

शुरू हो गई आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान होमगार्ड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जून, 2020 से शुरू हो चुकी है और 9 जुलाई तक चलेगी। इसकी आधिकारिक अधिसूचना 4 मार्च को ही जारी कर दी गई थी। बता दें कि इसके जरिए कुल 2,500 होम गार्ड की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) चिकित्सा परीक्षण होगा। इनके लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य हैं। उम्मीदवारों की आयु 18-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। इसके साथ ही सामान्य क्षेत्रों के लिए पुरुष उम्मीदवारों की लम्बाई 168 सेमी और सीना बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाने पर 86 सेमी होनी चाहिए। महिलाओं की 152 सेमी और वजन 47.5 किलोग्राम होना चाहिए।

Advertisement

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। आप अपनी फेसबुक या गूगल आईडी के जरिए रजिस्टर कर सकते हैं। उसके बाद आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें। अब आपको आवेदन पत्र में मांगे गए सभी विवरण दर्ज करने होंगे। उसमें आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो औप हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

Advertisement

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना

भर्ती की अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए आप आधिकारकि वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप कर भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां टैप करें। आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां टैप करें।

Advertisement