छात्रों के प्रदर्शन के बाद JNU ने कम की कुछ चीजों की फीस, सर्विस चार्ज बरकरार
क्या है खबर?
छात्रों के प्रदर्शन के बाद जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) प्रशासन ने बढ़ी हुई फीस के फैसले में कुछ बदलाव किए हैं।
हॉस्टल फीस में वृद्धि को पहले से कम कर दिया गया है, लेकिन विवाद के मुख्य विषय 1700 रुपये सर्विस चार्ज को अभी भी वापस नहीं लिया गया है।
प्रशासन के इस फैसले के बीच JNU छात्र संघ ने इसे एक छलावा और जाल बताते हुए कहा है कि विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे।
पृष्ठभूमि
क्यों प्रदर्शन कर रहे थे छात्र?
दरअसल, JNU के इंटर-हॉल प्रशासन ने 28 अक्टूबर को नए हॉस्टल मैनुअल को मंजूरी दी थी।
मैनुअल में 1,700 प्रति महीने का एक नया सर्विस चार्ज जोड़ा गया है, जो छात्रों से वसूला जाएगा।
वहीं हॉस्टल के सिंगर सीटर करने का किराया 20 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर 600 रुपये प्रति महीने और डबल सीटर कमरे का किराया 10 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति महीने कर दिया गया था।
जानकारी
हॉस्टल मेस की सिक्योरिटी फीस भी बढ़ाई गई
इसके अलावा हॉस्टल मेस की सिक्योरिटी फीस भी 5,500 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दी गई है। ये फीस रिफंडेबल होती है। इस मैनुअल को मंजूरी मिलने के बाद से ही छात्र इसे लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
विरोध प्रदर्शन
सोमवार को सड़कों पर उतरे छात्र
इस बीच सोमवार को वसंत कुंज के AICTE सभागार में JNU का दीक्षांत समारोह हुआ जिसमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल आए हुए थे।
AICTE सभागार के सामने प्रदर्शन करने के लिए छात्र JNU से बाहर सड़कों पर उतर आए और पुलिस के बैरीकेड उठाकर फेंक दिए।
इस बीच पुलिस और छात्रों में हिंसक झड़प भी हुई। पुलिस ने छात्रों पर वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।
गेट जाम
पोखरियाल को नहीं निकलने दिया सभागार से बाहर
AICTE सभागार पहुंच कर छात्रों ने सभागार का गेट जाम कर दिया। अंदर दीक्षांत समारोह चलता रहा और बाहर छात्र प्रदर्शन करते रहे।
मानव संसाधन मंत्री पोखरियाल ने जब सभागार से बाहर आने की कोशिश की तो छात्रों ने उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया, जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की।
पुलिस JNUSU के पदाधिकारियों को कुलपति से मिलाने के लिए भी लेकर गई। छात्रों का ये विरोध प्रदर्शन पूरे दिन सुर्खियों में छाया रहा था।
नया प्रस्ताव
अब JNU ने इन चीजों की बढ़ी हुई फीस कम की
अब बुधवार को JNU कार्यकारिणी परिषद ने फीस में वृद्धि के कुछ प्रावधानों में बदलाव करने का ऐलान किया है।
नए प्रावधानों के अनुसार, सिंगल सीटर कमरे का जो किराया पहले 20 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर 600 रुपये किया गया था, उसे अब 200 रुपये प्रति महीने कर दिया गया है।
वहीं डबल सीटर कमरे का किराया 10 रुपये प्रति महीने से बढाकर 100 रुपये प्रति महीना रखा गया है। पिछले मैनुअल में ये 300 रुपये प्रति महीने था।
सर्विस चार्ज
टकराव के मुख्य विषय सर्विस चार्ज में कोई बदलाव नहीं
इस बीच छात्रों और प्रशासन के बीच टकराव के मुख्य विषय 1700 रुपये प्रति महीने के सर्विस चार्ज को न तो खत्म किया गया है और न ही इसमें कमी की गई है।
विश्वविद्यालय में पहली बार ऐसा कोई सर्विस चार्ज लगाया गया है।
इसके अलावा हॉस्टल मेस की सिक्योरिटी फीस को भी पिछले मैनुअल की तरह 12,000 रुपये पर ही रखा गया है, जो पहले 5,500 रुपये हुआ करती थी।
जानकारी
प्रदर्शन जारी रखेंगे छात्र
इस बीच JNU छात्रों ने फीस में कमी करने के प्रशासन के इस प्रस्ताव को "लॉलीपॉप" बताया है। छात्रों का कहना है कि प्रदर्शन जारी रहेंगें क्योंकि मुख्य मांगों पर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है।