BPSSC SI Result 2022: सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने सब-इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर सर्जेंट की प्रारंभिक लिखित परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। BPSSC की तरफ से इस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर, 2021 को दो शिफ्ट में किया गया था और इसमें 6,08,736 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा दी थी, वह BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा में कुल 47,900 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
प्रारंभिक लिखित परीक्षा में कुल 47,900 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। अब इन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठना होगा। हिंदुस्तान के मुताबिक, सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ 61.5 फीसदी (123 नंबर) और महिलाओं के लिए 48.4 फीसदी (96.8 नंबर) पर रही। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ 57.1 फीसदी (114.2 नंबर) और महिलाओं के लिए 40.8 फीसदी (81.6 नंबर) पर रही।
BPSSC SI के नतीजे कैसे देखें?
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले BPSSC की अधिकारिक वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर जाएं। अब वेबसाइट के होम पेज पर दिए 'Result' के विकल्प पर जाएं। इसके बाद 'Result Preliminary Examination for the post of Police Sub Inspector / Sergeant in Bihar Police' के लिंक पर जाएं। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट का PDF खुल जाएगा। छात्र अब इसमें अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं।
BPSSC भर्ती के तहत कितने पदों पर चयन होगा?
बता दें कि BPSSC की तरफ से कुल 2,213 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से 1,998 पदों पर सब-इंस्पेक्टर और 215 पदों पर सब-इंस्पेक्टर सर्जेंट की भर्ती की जाएगी।
सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट कैसे तैयार होगी?
बिहार पुलिस की इस प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जायेगा। अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक और आरक्षण के आधार पर तैयार की जायेगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, अगर लिखित परीक्षा में दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक प्राप्त होते हैं, इस स्थिति में जन्म तिथि के आधार पर उनकी मेरिट तैयार की जाएगी।
चयन प्रक्रिया क्या रहेगी?
बिहार पुलिस की इस भर्ती की चयन प्रक्रिया तीन चरणों- प्रारंभिक, मुख्य और शारीरिक परीक्षा में विभाजित की गई है। वह अभ्यर्थी जो इन तीनों चरणों को एक-एक करके सफलतापूर्वक पास कर लेंगे, केवल उनका ही फाइनल चयन माना जाएगा।