Page Loader
SBI ने निकाली 1,226 पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
SBI में CBO पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर

SBI ने निकाली 1,226 पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Dec 09, 2021
06:30 pm

क्या है खबर?

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की तरफ से भर्ती नोटिस जारी किया गया है। इसमें सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। SBI के नोटिफिकेशन के मुताबिक 1,226 रिक्तियों पर भर्तियां की जानी हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया आज यानी 9 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 29 दिसंबर, 2021 है।

योग्यता

CBO के पदों पर आवेदन के लिए योग्यता कितनी चाहिए?

SBI CBO भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार, ऐसे उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्विविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 1 दिसंबर, 2021 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), दिव्यांग और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी गयी है।

चयन

भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया क्या होगी?

इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी और इसमे 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के लिए 120 अंक निर्धारित हैं और इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग के बाद मेरिट के आधार पर इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा जिसके 50 अंक निर्धारित हैं। अंतिम चयन सूची दोनों चरणों के अंकों के वेटेज 75:25 पर निर्धारित है

डाटा

आवेदन शुल्क कितना देना होगा?

SBI के इन पदों पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को 750 रुपये की आवेदन फीस 29 दिसंबर, 2021 तक देना होगी। इन पदों पर भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी SBI द्वारा जारी की गयी अधिकारिक नोटिफिकेशन पर पढ़ सकते हैं।

आवेदन

SBI CBO के लिए आवेदन कैसे करें?

SBI CBO के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाएं। यहां पर उम्मीदवार को भर्ती से जुड़ा नोटिस मिलेगा। अब आवेदन करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करें। अब पूछी गई जानकारी भर कर आवेदन पत्र जमा कर दें। ध्यान रहे कि उम्मीदवार को इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। भुगतान करने के बाद फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।