26 दिसंबर को होगी बिहार पुलिस SI भर्ती परीक्षा, जानिए परीक्षा पैटर्न समेत जरुरी बातें
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने पुलिस अवर निरीक्षक (SI) और प्रारक्ष अवर निरीक्षक (SI सर्जेंट) परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 26 दिसंबर, 2021 को आयोजित होगी। कुल 2,213 खाली पदों में से 1,828 पदों पर SI और 385 पदों पर SI सर्जेंट की भर्ती के लिए परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा के लिए छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यानी प्रत्येक सीट को भरने के लिए करीब 275 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
2020 में जमा हुए थे आवेदन फार्म
इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म 16 अगस्त, 2020 से 24 सितंबर, 2020 ऑनलाइन जमा किए गए थे। इसके बाद कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका था। फिर इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 दिसंबर, 2021 को किया जाना था, लेकिन राज्य में पंचायत चुनाव के कारण परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया था। अब परीक्षा की तारीख बदलकर 26 दिसंबर, 2021 कर दी गई।
कैसा होगा परीक्षा पैटर्न?
जो उम्मीदवार बिहार पुलिस विभाग में इन पदों पर भर्ती होना चाहते हैं, उन्हें चयन प्रक्रिया के तीन चरणों- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना पड़ेगा। अधिसूचना के अनुसार, लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) पर आधारित होगी, जिसमें 200 अंकों के लिए 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी और इसमें सामान्य ज्ञान और वर्तमान मुद्दों पर प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें निगेटिव मार्किंग होगी और गलत जवाब पर 0.2 अंक काटे जाएंगे।
अभ्यर्थियों को प्राप्त करने होंगे कम से कम 30 फीसदी अंक
पास होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा में कम से कम 30 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। भर्ती से 20 गुना अधिक उम्मीदवारों को सफल घोषित किया जाएगा। यानी एक पद के लिए 20 अभ्यर्थी पास होंगे।
भर्ती के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
BPSSC ने बिहार पुलिस 2020 प्रीलिम्स एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर, 'Download now Bihar Police SI Prelims Admit Card 2021' लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें। अब BPSSC एडमिट कार्ड 2021 आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।