Page Loader
BPSC Prelims 2021: 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की तारीखें घोषित
उम्मीदवार 5 नवंबर, 2021 तक BPSC परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे

BPSC Prelims 2021: 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की तारीखें घोषित

लेखन तौसीफ
Oct 26, 2021
10:19 am

क्या है खबर?

बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2021 की तारीखों का ऐलान आयोग द्वारा कर दिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी, 2022 को होगा। उम्मीदवार इस परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। बता दें BPSC की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2021 में आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 30 सितंबर, 2021 को शुरू हो गई थी। उम्मीदवार 5 नवंबर, 2021 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

स्थगित

पहले स्थगित हो चुकी है BPSC परीक्षा

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से 67वीं संयुक्त परीक्षा इस साल 15 दिसंबर को आयोजित होनी थी, लेकिन राज्य में हो रहे पंचायत चुनाव की वजह से आयोग को यह परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी। बिहार में पंचायत चुनाव के अंतिम फेज की वोटिंग 12 दिसंबर को है। अंतिम फेज की वोटिंग के बाद भी कुछ दिनों तक इससे जुड़ी प्रक्रिया जारी रहेगी। इस सब को ध्यान में रखते हुए आयोग ने यह फैसला लिया था।

रिक्तियां

कितने पदों के लिए होगी भर्ती?

उम्मीदवार को पहले प्रारंभिक परीक्षा को पास करना होगा। इसके बाद वह मुख्य परीक्षा में शीमिल होंगे। मुख्य परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंतिम परिणामों का ऐलान किया जाएगा। BPSC की 67वीं संयुक्त परीक्षा का आयोजन 723 खाली पदों पर भर्ती को लेकर किया जा रहा है। चयनित उम्मीदवारों को बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार शिक्षा सेवा और अन्य कई विभागों में नियुक्त किया जाएगा।

योग्यता

BPSC परीक्षा कितनी देर की होगी और कौन आवेदन कर सकता है?

परीक्षा अवधि: BPSC की परीक्षा दो घंटे की होगी, इसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे और निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। ज्यादातर सवाल सामान्य अध्ययन से पूछे जाएंगे और इसके साथ ही भारतीय राजनीति, भूगोल, इतिहास विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। योग्यता: ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदकों की आयु 20-37 वर्ष होनी चाहिए। SC श्रेणी और महिलाओं के लिए 40 वर्ष तक की छूट है और ST वर्ग के लिए 42 वर्ष है।

आवेदन प्रक्रिया

BPSC परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं। होम पेज पर 'Apply Online' के लिंक पर क्लिक करें। आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा। उम्मीदवार अपने पंजीयन फॉर्म को भरें और जरूरी जानकारियां सबमिट करें। उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ऑफलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें। अधिक जानकारी के लिए आप BPSC द्वारा जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।