नेशनल हेल्थ मिशन में 7,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने तमिलनाडु में सरकारी भर्ती निकाली है। अगर आप स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े हैं और नौकरी की तलाश है तो यह आवेदन का शानदार मौका है।
NHM तमिलनाडु भर्ती 2021 अभियान के माध्यम से 7,296 से ज्यादा रिक्तियां भरी जाएंगी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केवल ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर, 2021 तक है।
डाटा
किस पद के लिए कितनी रिक्तियां निकली हैं?
NHM द्वारा कुल 7,296 पदों में मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर (MLHP) के लिए 4,848 पद और मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर (पुरुष) या हेल्थ इंस्पेक्टर ग्रेड-II के लिए 2,448 पदों पर रिक्तियां निकली हैं।
योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए योग्यता क्या चाहिए?
मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर (MLHP) पद के लिए तमिलनाडु नर्सिंग काउंसिल से रजिस्टर्ड DGNM/BSc नर्सिंग किया होना चाहिए।
मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर (पुरुष) या स्वास्थ्य निरीक्षक ग्रेड-II पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से SSCL (कक्षा 12वीं) में जीव विज्ञान/वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान में से एक विषय के साथ पास होना चाहिए। तमिल भाषा परीक्षा पास की होनी चाहिए।
आवेदकों की उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन
NHM भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
NHM तमिलनाडु की आधिकारिक वेबसाइट www.nhm.tn.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर जिलानुसार खाली पदों की जानकारी और आवेदन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
इसे डाउनलोड करें और मांगी गई जानकारी के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
संबंधित दस्तावेज की फोटोकॉपी के साथ आवेदन पत्र "कार्यकारी सचिव/स्वास्थ्य सेवाओं के उप निदेशक, संबंधित जिला स्वास्थ्य सोसायटी" के पते पर जमा करें।
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर, 2021 शाम 5 बजे तक है।
जानकारी
इन पदों पर आवेदन करने से पहले जान ले यह महत्वपूर्ण बातें
बता दें कि इन दोनों पदों के लिए आवेदन के साथ-साथ उम्मीदवार को सेल्फ अटेस्ट किया हुए दो फोटो, शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र के लिए हाई स्कूल का सर्टिफिकेट भेजना है।
मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर और मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर (पुरुष) या हेल्थ इंस्पेक्टर ग्रेड-II की भर्ती के बारे में अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इन लिंक पर क्लिक करें।