
उत्तर प्रदेश में 22,000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) राज्य में जल्द ही बड़े पैमाने पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
UPSSSC प्रदेश में मार्च, 2022 तक अलग-अलग विभागों के 22,794 पदों पर भर्ती करेगा।
इन भर्तियों में केवल वही उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे जिन्होंने 24 अगस्त को आयोजित UPSSSC प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2021 की परीक्षा पास की थी।
आइए इन भर्तियों के बारे में और जानते हैं।
नोटिफिकेशन
कब तक जारी हो सकता है भर्ती नोटिफिकेशन?
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में UPSSSC की कोशिश होगी कि अचार संहिता लागू होने से पहले इस सरकारी भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया जाए।
आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार इस संबंध में सदस्यों के साथ बैठक कर चुके हैं।
नोटिफिकेशन के साथ सिलेबस भी जारी किया जाएगा।
ग्रुप सी भर्ती के लिए इंग्लिश और कंप्यूटर की नॉलेज जरूरी होगी, इसलिए अभी से तैयारी कर लें।
नियुक्तियां
किस पद पर कितनी नियुक्तियां होंगी?
कुल 22,794 पदों में से 7,882 पद राजस्व लेखपाल के, 9,212 पद स्वास्थ्य कार्यकर्ता के, 2,505 गन्ना पर्यवेक्षक के, 2,000 पद जूनियर असिस्टेंट एवं स्टेनोग्राफर के और 1,200 पद एक्सरे प्राविधिक के शामिल हैं।
बता दें कि फिलहाल स्पष्ट जानकारी के लिए उम्मीदवारों को उपरोक्त भर्तियों के नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा जिसके लिए उन्हें आयोग की अधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर विजिट करते रहना चाहिए।
योग्यता
किस पद के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
राजस्व लेखपाल के पदों पर आवेदन करने के लिए इंटर पास और स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों के लिए इंटर पास होने के साथ-साथ ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफरी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में डिप्लोमा मांगा जा सकता है।
गन्ना पर्यवेक्षक के पदों पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान में स्नातक डिग्री और कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक और एक्सरे प्राविधिक के पदों पर आवेदन करने के लिए 12वीं पास होने के साथ-साथ पद की जरूरत के हिसाब से डिप्लोमा चाहिए होगा।
डाटा
कहां करना होगा आवेदन?
इन पदों की अधिसूचना UPSSSC द्वारा आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा आयोग भर्ती परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करने पर भी विचार कर रहा है।
संशोधन
एडेड माध्यमिक कॉलेजों में लिपिक की भर्ती प्रक्रिया में संशोधन
उत्तर प्रदेश के 4,512 अशासकीय सहायता-प्राप्त (एडेड) माध्यमिक कॉलेजों में लिपिकों की चयन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण संशोधन किया गया है।
जारी शासनादेश में प्रावधान है कि 55 साल की उम्र वाले दिव्यांग भी लिपिक बन सकेंगे।
आम अभ्यर्थी 18 से 40 वर्ष तक ही आवेदन कर सकेगा।
बता दें कि UPSSSC द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए PET पास करना अनिवार्य है।
अभ्यर्थी इंटरमीडिएट पास होना चाहिए और उसके पास हाईस्कूल या इंटरमीडिएट में कंप्यूटर साइंस होना चाहिए।