Page Loader
NEET PG काउंसलिंग: बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
BCECEB ने बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया की शुरु

NEET PG काउंसलिंग: बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

लेखन तौसीफ
Sep 21, 2022
03:50 pm

क्या है खबर?

मेडिकल के पेस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के नतीजे जारी हो चुके हैं। इसके बाद अब बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरु कर दी है। अगर आप NEET PG पास कर चुके हैं तो आप BCECEB द्वारा आयोजित काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं जिसकी प्रक्रिया आपको नीचे बताई जाएगी।

काउंसलिंग

BCECEB की काउंसलिंग से जुड़ी ये महत्वपूर्ण तारीख कर लें नोट

BCECEB में रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख: 26 सितंबर (रात 10:00 बजे तक) फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 26 सितंबर (रात 11:59 बजे तक) आवेदन पत्र में सुधार के लिए आखिरी तारीख: 27 सितंबर (रात 11:59 बजे तक) BCECEB की तरफ से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की रैंक कार्ड या मेरिट जारी करने की तारीख: 29 सितंबर (रात 8:00 बजे तक) बता दें, अभी रजिस्ट्रेशन शुरू हुए हैं, BCECEB ने काउंसलिंग शुरू करने की तारीख जारी नहीं की है।

योग्यता

काउंसलिंग में भाग लेने के लिए ये योग्यता है जरूरी

BCECEB के अनुसार, बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए इस काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवार का बिहार के किसी भी मेडिकल कॉलेज से MBBS पास होना अनिवार्य है। MBBS के साथ ही उम्मीदवार का 31 जुलाई, 2022 तक एक साल की अनिवार्य इंटर्नशिप पूरा करना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवारों को भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) या बिहार राज्य चिकित्सा परिषद से स्थायी पंजीकरण प्राप्त करा होना चाहिए।

दस्तावेज

काउंसलिंग के लिए किन-किन दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी?

काउंसलिंग शुल्क भुगतान के प्रमाण के रूप में चालान की बोर्ड की फोटोकॉपी आवासीय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो) कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र रोटरी इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाण पत्र MBBS पासिंग सर्टिफिकेट MBBS की मार्कशीट (भाग I, II और III) नियोक्ताओं द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र MCI या SMC द्वारा मेडिकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट NEET PG 2022 एडमिट कार्ड NEET PG एडमिट कार्ड में इस्तेमाल की गई तीन तस्वीरों के समान

कट-ऑफ

NEET PG में किस वर्ग की कितनी कट-ऑफ रही थी?

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG के नतीजे 1 जून को जारी किए थे। बोर्ड के मुताबिक, सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए NEET PG का कट-ऑफ स्कोर 800 में से 275 अंक रहा था। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और दिव्यांग वर्ग के लिए कट-ऑफ 245 रही। इसी तरह अनारक्षित और सामान्य वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 260 रही।

शुल्क

रजिस्ट्रेशन के दौरान शुल्क कितना जमा करना होगा?

NEET PG काउंसलिंग के लिए रजिस्टर करते समय हर वर्ग के उम्मीदवार को 2,200 रुपये शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा सिक्योरिटी जमा करनी होगी, जिसे बाद में वापस कर दिया जाएगा। केवल सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 25,000 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 12,500 रुपये जमा करने होंगे। वहीं केवल प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को दो लाख रुपये जमा करने होंगे।

रजिस्ट्रेशन

बिहार में NEET PG काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

बिहार में NEET PG काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले www.bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं। इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपना नाम और अन्य जानकारी दर्ज करें। रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार दोबारा लॉगिन करें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें। अब उम्मीदवार अपनी फोटो और साइन अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। अब उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।