
BHU में CUET के तहत एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहे कक्षा 12 पास युवाओं के लिए जरूरी खबर है।
BHU ने आज यानी 21 सितंबर से ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
हालांकि, इसके लिए सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से आयोजित किए गए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) में हिस्सा लिया था।
रजिस्ट्रेशन
BHU के एडमिशन पोर्टल पर 3 अक्टूबर तक करें रजिस्ट्रेशन
शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए BHU के एडमिशन पोर्टल पर 3 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर एसके उपाध्याय ने बताया कि CUET UG के स्कोर कार्ड पर ही विभिन्न कोर्सेज की मेरिट तैयार की जा रही है। इनमें से जिन छात्रों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर दिया होगा, उनकी एक मेरिट तैयार की जाएगी। इसलिए कट ऑफ अभी स्पष्ट नहीं की जा सकती है।
एडमिशन
BHU की कुल 18,000 सीटों के लिए होगा एडमिशन
BHU की कुल सीटों की संख्या लगभग 18,000 है, लेकिन CUET पास करने वाले लगभग 7.5 लाख छात्रों ने BHU को एडमिशन के विकल्प के रूप में चुना है।
इस हिसाब से देखा जाए BHU में एडमिशन के लिए एक सीट पर करीब 42 उम्मीदवार हैं।
BHU के अभी 9 फैकल्टी के करीब 125 से ज्यादा विभागों में स्नातक के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फिलहाल, BHU में कुल 14 फैकल्टी और 140 से ज्यादा विभाग हैं।
कोर्स
BHU में किस कोर्स के लिए कितनी सीटें हैं?
बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) ऑनर्स (आर्ट्स): 2,183
वोकेशनल कोर्स: 620
BA ऑनर्स (सोशल साइंस): 1,633
बैचलर ऑफ कॉमर्स (BCom) ऑनर्स: 819
स्पेशल कोर्स B.Com: 62
BSc ऑनर्स (मैथ): 669
BSc ऑनर्स (बायोलॉजी): 576
BSc ऑनर्स (कृषि): 204
बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) इन फूड टेक्नोलॉजी: 30
BTech इन डेयरी टेक्नोलॉजी: 30
BA LLB ऑनर्स: 74
बैचलर ऑफ पर्फारमिंग आर्ट्स (BPA): 140
बैचलर ऑफ फाइन आर्ट (BFA): 96
शास्त्री: 375
जानकारी
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
BHU के में एडमिशन के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रूपये देने होंगे जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपये जमा करना होगा।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.bhuonline.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर दिख रहे 'Registration for UG' लिंक पर क्लिक करें।
अब यहां पर अपना आवेदन पत्र भरें जिसमें आपको अपनी निजी जानकारी के साथ-साथ शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
इसके बाद सभी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें और भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।
न्यूजबाइट्स प्लस
BHU की NIRF रैंकिंग 2022 क्या रही?
BHU को शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी की गई नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिग 2022 में 11वां स्थान मिला था।
अगर मंत्रालय द्वारा जारी देशभर के केवल विश्वविद्यालयों की जारी सूची को देखें तो इस बार BHU 63.20 प्रतिशत अंक के साथ छठे नंबर पर है।
अगर शोध की श्रेणी में देखा जाए तो संस्थान 55.61 प्रतिशत अंकों के साथ 15वें नंबर पर रहा।